तनवीर अली हरिद्वार….उत्तराखंड पुलिस महानिदेशक के निर्देश पर इनामी अपराधियों की गिरफ्तारी को चलाए जा रहे अभियान के तहत सिडकुल पुलिस ने पंद्रह सौ रुपये के इनामी और फिरौती के आरोपी को कलियर से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने मेडिकल जांच के बाद आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है। इससे पहले सिडकुल पुलिस मास्टर माइंड समेत पांच आरोपियों को फिरौती के आरोप में जेल भेज चुकी है।
बीते माह आठ फरवरी को हरिद्वार की जिला जेल रोशनाबाद से फिरौती मांगने का मामला सामने आया था। शिकायतकर्ता और जिला कारागार में छात्रवृत्ति घोटाले में आरोपी अनिल सैनी पुत्र बचनराम निवासी कमालपुर छूटमलपुर थाना फतेहपुर जनपद सहारनपुर बंद था। अनिल सैनी का आरोप है कि उसके साथ में बंद इन्तजार उर्फ पहलवान पुत्र भूरा निवासी मोहल्ला जाटान थाना पुरकाजी जिला ने दस लाख रुपये की फिरौती मांगी थी। मांग पूरी न करने पर परिजनों को जान से मारने की धमकी दी थी।
पुलिस के मुताबिक फिरौती के मास्टर माइंड इन्तजार उर्फ पहलवान के कहने पर अनिल सैनी के भाई से डेढ़ लाख रुपये गौरव को नगद व पचास हजार का चेक और चार लाख रुपये इन्तजार के द्वारा बताए अब्दुल समद के खाते में भेजे थे। थाना प्रभारी लखपत सिंह बुटोला ने बताया कि गोरखनाथ (27) वर्ष पुत्र कृष्णगिरी निवासी पंजाबी डेरा दौलतपुर को एसटीएफ देहरादून और सिडकुल पुलिस ने गोरखनाथ इन्स्टीयूट ऑफ प्रोफेसनल इस्टड्रीज बेडपुर चौराहा थाना कलियर से गिरफ्तार किया है। इस पर 120 बी में मुकदमा दर्ज किया था।आरोपी को कोर्ट से जेल भेज दिया गया है।
पुलिस टीम का विवरण,
थानाध्यक्ष एल0एस0 बुटोला – थाना सिडकुल हरिद्वार।
2-हे0का0प्रो० देवेन्द्र कुमार भारती – एस0टी0एफ0 देहरादून ।
3- कानि0 चमन – एस0टी0एफ0 देहरादून ।
4- कानि0 देवेन्द्र मंमगाई – एस0टी0एफ0 देहरादून ।
5- कानि0 प्रमोद – एस0टी0एफ0 देहरादून ।
6- कानि0 कादर – एस0टी0एफ0 देहरादून ।
7- कानि0 सुधीर कंसेना – एस0टी0एफ0 देहरादून ।
8- कानि0 265 बिपेन्द्र रावत थाना सिडकुल हरिद्वार।
More Stories
थानाध्यक्ष जीआरपी देहरादून अशोक कुमार बने इंस्पैक्टर….. SP GRP तृप्ति भट्ट ने पहनाए स्टार….2008 बैच के पुलिस ऑफिसर को तीसरा स्टार लगाए जाने पर पूरे जीआरपी स्टाफ ने दी बधाई देकर दी शुभकामनाएं….
हरिद्वार जमीन घोटाले में धामी सरकार ने की बड़ी कार्रवाई…. दो आईएस और एक पीसीएस अफसर समेत कुल 12 लोगों को किया सस्पेंड….डीएम, एसडीएम और पूर्व नगर आयुक्त पर भी गिरी गाज…15 करोड़ की जमीन 54 करोड़ में खरीदना का है मामला…..
“एंजिल्स एकेडमी, बहादराबाद ने रचा सफलता का कीर्तिमान – 10 वीं व 12 वीं बोर्ड परीक्षाओं में छात्रों ने किया उत्कृष्ठ प्रदर्शन”