तनवीर अली:—हरिद्वार के पथरी थाना पुलिस को आज बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। पुलिस ने बीती 6 अगस्त को फाइनेंसर के साथ हुई डकैती की घटना का खुलासा करते हुए 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गिरफ्तार डकैतों के पास से ₹18500 नगद ,सैमसंग का एक टैब, आधार कार्ड, आरसी की छाया प्रति और दो मोटरसाइकिल भी बरामद की है।
थाना पथरी एस ओ दीपक कठैत ने बताया कि 6 अगस्त को कांठापीर के समीप फाइनेंसर सहदेव जब कलेक्शन करके लौट रहे थे तब कुछ डकैत उनका बैग छीन कर भाग गए थे। जिसके बाद थाने में मुकदमा पंजीकृत करने के साथ डकैती के खुलासे के लिए अलग-अलग टीम बनाई गई थी। कल दिनांक 11 अगस्त को पुलिस चेकिंग कर रही थी, तभी पीड़ित सहदेव ने आकर पुलिस को बताया कि जिन लोगों ने उनसे बैग छीना था उनको उन्होंने सुल्तानपुर क्षेत्र में गुर्जर बस्ती वाले रास्ते पर देखा है। जिसके बाद पुलिस टीम सक्रिय हो गई और गुर्जर बस्ती वाले रास्ते में पहुंचकर चेकिंग करने लगी, तभी दो मोटरसाइकिलों पर 4 लोग आते दिखाई दिए, जिनको सहदेव ने पहचान लिया, उसके बाद उनसे सख्ती से पूछताछ की गई तो उन्होंने अपनी पहचान गुरलाल, निवासी खानपुर ,हरविंदर निवासी लक्सर, गुरप्रीत व कुलदीप निवासी मुजफ्फरनगर बताई, उन्होंने बताया कि उन्होंने अपने ऐथल निवासी मित्र लक्की के कहने पर इस डकैती को अंजाम दिया था। उन्होंने बताया कि डकैती के बाद सभी के हिस्सों में पांच ₹5000 आए थे ,इसके अलावा मोबाइल , टैब, आधार कार्ड उन्होंने जंगल में फेंक दिए थे। पुलिस ने गिरफ्तार डकैतों की निशानदेही पर वादी का आधार कार्ड, सैमसंग का टैब और आरसी की छाया प्रति भी बरामद कर ली है। गिरफ्तार चारों डकैतों को जेल भेज दिया है और उनके तीन अन्य साथियों की जल्द गिरफ्तारी की जाएगी।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में, 1. उ0नि0 चरण सिंह
2. उ0नि0 विजय शैलानी
3. उ0नि0 प्रकाश चन्द
4. उ0नि0 विजय शैलानी
5. का0443 सन्तोष
6. का0241 मनीष
7. का0 174 राजाराम
8. का0 491 सुखविन्दर
6. का0 1353 मुकेश उनियाल शामिल रहे।
More Stories
थानाध्यक्ष जीआरपी देहरादून अशोक कुमार बने इंस्पैक्टर….. SP GRP तृप्ति भट्ट ने पहनाए स्टार….2008 बैच के पुलिस ऑफिसर को तीसरा स्टार लगाए जाने पर पूरे जीआरपी स्टाफ ने दी बधाई देकर दी शुभकामनाएं….
हरिद्वार जमीन घोटाले में धामी सरकार ने की बड़ी कार्रवाई…. दो आईएस और एक पीसीएस अफसर समेत कुल 12 लोगों को किया सस्पेंड….डीएम, एसडीएम और पूर्व नगर आयुक्त पर भी गिरी गाज…15 करोड़ की जमीन 54 करोड़ में खरीदना का है मामला…..
“एंजिल्स एकेडमी, बहादराबाद ने रचा सफलता का कीर्तिमान – 10 वीं व 12 वीं बोर्ड परीक्षाओं में छात्रों ने किया उत्कृष्ठ प्रदर्शन”