रानीपुर कोतवाली पुलिस के हाथ लगी कामयाबी….दिल्ली से फरार 50 हजार के इनामी बदमाश को किया गिरफ्तार….

तनवीर अली हरिद्वार – हरिद्वार की रानीपुर कोतवाली पुलिस के जब सफलता हाथ लगी जब पुलिस टीम ने दिल्ली पुलिस के 50 हजार के इनामी बदमाश अब्बास उर्फ कासिम, कासिम उर्फ राजू बैचैन को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से 9 एमएम का पिस्टल और 15 जिंदा कारतूस बरामद हुए है। रोशनाबाद स्थित एसएसपी कार्यालय में हरिद्वार एसएसपी सेंथिल अवुदई कृष्णराज एस ने प्रेस वार्ता कर पूरे मामले का खुलासा किया।

एसएसपी ने बताया कि रानीपुर कोतवाली पुलिस टिहरी विस्थापित रपटे के पास चेकिंग कर रही थी। इसी बीच स्कूटी सवार बदमाश कासिम उर्फ राजू बैचेन की रोककर तलाशी ली गई तो उसके पास पिस्टल और जिंदा कारतुस बरामद हुए। उसके बाद आरोपी को पकड़कर कोतवाली लाया गया और सख्ती से पूछताछ की गई। पूछताछ में उसने चोंकाने वाले खुलासे। पूछताछ में सामने आया कि पकड़ा गया आरोपी दिल्ली पुलिस का 50 हजार का इनामी बदमाश है।

कई मामलों में दर्ज है दर्जन भर मुकदमे और 2019 में की थी गैंगस्टर की हत्या की घटना को अन्जाम।

इसके ऊपर दिल्ली में हत्या, लूट और डकैती के दर्जन भर मुकदमे दर्ज है। सितंबर साल 2019 में इसने गैंगस्टर और सट्टाकिंग कलुआ सूफी की हत्या कर दी थी। तब से लेकर आज तक ये फरार चल रहा था। और दिल्ली पुलिस से पहले ये हरिद्वार पुलिस के हत्थे चढ़ गया।माना जा रहा है कि आरोपी दिल्ली में कई वारदातों को अंजाम देने के बाद हरिद्वार में ही बसने की फिराक में था लेकिन इससे पहले ये हरिद्वार पुलिस के हत्थे चढ़ गया। हरिद्वार पुलिस ने दिल्ली पुलिस को इसके बारे में सूचना दे दी है। फिलहाल आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में, कुन्दन सिंह राणा,प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रानीपुर। उ0नि0 विकास रावत, कोतवाली रानीपुर । उ0नि0 प्रवीन रावत, चौकी प्रभारी कोतवाली रानीपुर हे0का0 सुन्दर लाल सीआईयू हरिद्वार । कां0 वसीम, सीआईयू हरिद्वार ।। का0 सोहन राणा कोतवाली रानीपुर ।। का0 प्रीतम तोमर कोतवाली रानीपुर ।। का0 चन्दन सिंह चौहान कोतवाली रानीपुर ।। का0 आफताब आलम कोतवाली रानीपुर ।। हे0का0 दलवीर सिंह भण्डारी कोतवाली रानीपुर ।का0 नेहा डुकलान कोतवाली रानीपुर जनपद हरिद्वार ।

You may have missed