बहादराबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की मोबाइल टीम ने गांव-गांव में घर घर जाकर बुजुर्गों वा दिव्यांगो को कोविड-19 का किया टीकाकरण….

तनवीर अली :–हरिद्वार के बहादराबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बहादराबाद की मोबाइल टीम द्वारा आज रावली महदूद व बहादराबाद के गांव में घर घर जाकर वृद्धा पेंशन बुजुर्गों वा दिव्यांग लोगों को कोविड-19 का टीकाकरण लगाया।

इस टीम में एएनएम रजनी बिष्ट हिना नौटियाल आरती चौहान प्रदीप नौटियाल फार्मासिस्ट व आशा मंजू धीमान द्वारा अपना सहयोग दिया गया।

You may have missed