हरिद्वार में जीआरपी के हाथ लगी कामयाबी….15 किलो अवैध गांजा के साथ दो आरोपियों को किया गिरफ्तार….

तनवीर अली हरिद्वार:-उत्तराखंड पुलिस महानिदेशक द्वारा प्रदेश के सभी जनपदों के पुलिस अधिकारियों को अवैध मादक पदार्थों की बिक्री की रोकथाम करने तथा इसमें लिप्त अपराधियों की धरपकड़ हेतु अभियान चलाने के आदेश दिए गए हैं।इसी अभियान के तहत जीआरपी हरिद्वार,सीआईयू,जीआरपी, आरपीएफ और एसओजी की संयुक्त टीम ने दो युवकों को 15 किलो गांजा के साथ गिरफ्तार कर दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया।

आपको बता दे कोलकाता से ट्रेन में गांजा लेकर हरिद्वार आ रहे दो दोस्तों को जीआरपी ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से पुलिस ने 15 किलो गांजा बरामद किया है। गांजा की कीमत करीब 90 हजार रुपये बताई जा रही है।

सोमवार को जीआरपी को मुखबिर ने सूचना दी कि हावड़ा ट्रेन में दो युवक गांजा लेकर आ रहे हैं। पुलिस ने चेकिंग शुरू कर दी है। हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर दो युवकों को पकड़ लिया। पूछताछ में दोनों आरोपियों ने अपना नाम हिमांशु पुत्र संत राम निवासी आर्यनगर चौक ज्वालापुर और सचिन पुत्र शोभाराम निवासी आर्यनगर चौक पीर वाली गली कोतवाली ज्वालापुर बताया है। आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वह इससे पहले भी गांजा लेने गए थे। लेकिन उस वक्त गांजा नहीं मिला। इस कारण वह पिछले माह खाली हाथ लौटे थे। बताया जा रहा है कि कोलकाता में दो हजार रुपये किलो गांजा लेकर आते थे। यहां कई हजारों में इसे बेचते थे। एसओ जीआरपी अनुज सिंह ने बताया कि दोनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।

गिरफ्तार एवं बरामदगी टीम में
01-विरेन्द्र कुमार मिश्र (सहायक सुरक्षा आयुक्त RPF हरिद्वार)
02- थानाध्यक्ष अनुज सिंह GRP हरिद्वार
03- कानि0 137 संदीप बुडाकोटी
04-उ0नि0 प्रदीप राठौर CIU जीआरपी उत्तराखण्ड
05- कानि0 104 अमित शर्मा CIU जीआरपी उत्तराखण्ड
06-कानि0 107 ओमप्रकाश CIU जीआरपी उत्तराखण्ड
07-ASi महिपाल सिंह RPF हरिद्वार
08- कानि0 सतीश RPF हरिद्वार
09- कानि0 फरमान RPF हरिद्वार
10- उ0नि0 रणजीत तोमर (प्रभारी SOG जनपद-हरिद्वार)
11-हे0कानि0 सुंदर लाल (SOG जनपद-हरिद्वार)
12- कानि0 अजय (SOG जनपद-हरिद्वार)
13- कानि0 मनोज (SOG जनपद- हरिद्वार)
14- कानि0 हरवीर (SOG जनपद- हरिद्वार)शामिल रहे।

You may have missed