विगत 22 जुलाई हुई युवक की हत्या का बहादराबाद थाना पुलिस ने किया खुलासा…..

तनवीर अली हरिद्वार के ग्राम मरगूबपुर (थाना बहादराबाद) व ग्राम बुड्ढाहेड़ी (थाना पथरी) के युवकों का हाई स्कूल मरगूब पुर के पास विगत 22 जुलाई को हुए झगड़े जिसमें गोली लगने से एक युवक शोएब पुत्र मुर्तजा निवासी मरगूबपुर थाना बहादराबाद की (हत्या) हो जाने के संबंध में थाना बहादराबाद में धारा 302/147/148/149/34 आईपीसी पंजीकृत किया गया। उक्त अचानक हुई घटना से क्षेत्र में फैली सनसनी पर गंभीरतापूर्वक संज्ञान लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के कडे दिशा-निर्देशन, पुलिस अधीक्षक नगर महोदया व पुलिस अधीक्षक अपराध महोदय के सफल पर्यवेक्षण एवं अपर पुलिस अधीक्षक बहादराबाद महोदया की प्रतिदिन ली जाने वाली समीक्षात्मक प्रगति तथा थानाध्यक्ष बहादराबाद के सधे हुए नेतृत्व में बहादराबाद पुलिस द्वारा दिनरात की मेहनत, पारंपरिक मैन्युअल पुलिसिंग के साथ साथ, आधुनिकतम इलैक्ट्रानिक तकनीकी रूप से भी पतारसी- सुरागरसी करते हुए मुखबिर की सूचना के आधार पर आज दिनांक 25 /07/ 21 को हत्या में शामिल अभियुक्त मुजम्मिल पुत्र मोहम्मद हसन निवासी बुड्ढा हेड़ी को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त ने पूछताछ पर बताया कि ग्राम मरगूबपुर के युवक मोहम्मद वली का पिटाई का वीडियो मैंने कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया था, जिसको लेकर मोहम्मद वली मुझसे रंजिशन था।

आए दिन परेशान करने लगा इस बात से बहुत परेशान होकर मैंने यह बात अपने साथियों को बताई, जिस पर हमने सबक सिखाने के लिए एक योजना के तहत मोहम्मद वली को हाई स्कूल मरगूब के पास आने को कहा। जिसपर वो राजी हो गया और अपने अन्य साथियों के साथ बताए गए स्थान (स्कूल) में आ गया जहां मैं भी अपने साथियों के साथ स्कूल में पहुंच गया फिर हम लोगों की पहले आपस में बहस, गाली गलौज फिर मार पिटाई होने लगी यह सब देख कर मेरे एक साथी अखलाक ने सोहेब को गोली मार दी जिससे उसकी मृत्यु हो गई। अभियुक्त को नियमानुसार गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है एवं हत्या में शामिल अन्य साथियों की सरगर्मी से तलाश जारी है

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में,

संजीव थपलियाल थानाध्यक्ष बहादराबाद
Si संदीप चौहान, Si महेंद्र पुंडीर
HC निजाम अली, कां0 सुशील,
अरविंद, राहुल ,बलवीर चौहान,
रविंद्र नेगी, प्रेम, हरजिंदर,
वीरेंद्र (सभी थाना बहादराबाद)शामिल रहे।

You may have missed