सिपाही धीर सिंह का आज सती घाट कनखल में किया गया अंतिम संस्कार….. पुलिस महकमे के आला अधिकारियों ने अंतिम संस्कार के अवसर पर दी श्रद्धांजलि…..

तनवीर अली हरिद्वार:–मंगलौर कोतवाली में तैनात सिपाही धीर सिंह की कल सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी।सिपाही धीर सिंह का आज सती घाट कनखल में अंतिम संस्कार किया गया।

उनको अंतिम संस्कार के अवसर पर श्रद्धांजलि देने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार महोदय, एसपी क्राइम, एसपी देहात, एसपी सिटी, सीओ मंगलौर, सीओ लक्सर, सीओ बुग्गावाला, एसएचओ मंगलौर एवं अन्य पुलिस अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

आपको बता दे धीरसिंह अपनी शिफ्ट गाड़ी से कल शुक्रवार की सुबह हरिद्वार किसी काम से जा रहे थे।इसी दौरान कॉलेज के सामने से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी कार को अपनी चपेट में ले लिया था जिस वजह से घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई थी सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था।अचानक सिपाही की मौत होने से पुलिस महकमे में गम का माहौल बना हुआ है।

You may have missed