ABVP हरिद्वार की “बहादराबाद इकाई” द्वारा #हरेला_लोकपर्व के सुअवसर पर…..हरिआश्रय नगर” में 1 हजार तुलसी के पौधे गमले सहित प्रत्येक परिवार में किया गया वितरण…..

ABVP हरिद्वार की “बहादराबाद इकाई” द्वारा #हरेला_लोकपर्व के सुअवसर पर “हरिआश्रय नगर” में 1 हजार तुलसी के पौधे गमले सहित प्रत्येक परिवार में वितरण कर और रुद्राक्ष के पौधे लगाकर इस महाअभियान का शुभारंभ किया।

जिसमें अतिथि के नारे श्रीमान ललित नारायण मिश्रा जी (सचिव विकास प्राधिकरण, हरिद्वार) ,श्रीमान सत्येंद्र त्यागी जी,विभाग प्रचारक श्रीमान शरद जी,जिला संघचालक श्रीमान कुंवर रोहतास जी कार्यक्रम अध्यक्ष के नाते श्रीमान मोनू त्यागी जी एवं प्रदेश सह-मंत्री मोहित चौहान जी जिला संयोजक राहुल चौधरी जी सहित सैकड़ों लोगों उपस्थित रहे। #ABVPForEnvironment #ABVP_Uttranchal

You may have missed