जिला उद्योग मित्र एवं स्थानीय उद्योग निर्यात संवर्धन के मुख्य मुद्दों पर बैठक का किया गया आयोजन…..औद्योगिक संगठनों ने जिलाधिकारी सी0 रविशंकर एवं एडीएम के0के0 मिश्रा का किया स्वागत…..

जिलाधिकारी हरिद्वार सी0 रविशंकर ने रूड़की स्थित होटल में रूडकी स्माल स्केल इंडस्ट्रियल एसोसिएशन, ( सेवा ) सिडकुल एंटरप्रेन्योर्स वेलफेयर एसोसिएशन , बहादराबाद इंडस्ट्रियल association बहादराबाद , साथ जिला उद्योग मित्र एवं स्थानीय उद्योग निर्यात संवर्धन के मुख्य मुद्दों पर बैठक का आयोजन किया गया| औद्योगिक संगठनों ने जिलाधिकारी सी0 रविशंकर एवं एडीएम के.के.मिश्रा का पुष्पगुच्छ भेंटकर भव्य स्वागत किया गया।

जिलाधिकारी ने बैठक में सर्वप्रथम भगवानपुर स्थित रायपुर लकेशरी औद्योगिक क्षेत्र की पानी की निकासी की समस्या के सम्बन्ध में सिंचाई खण्ड रूड़की के अधिकारियों से जानकारी ली तो अधिकारियों ने बताया कि सर्वेक्षण का कार्य पूरा हो चुका है तथा डीपीआर तैयार कर ली गयी है। इस विषय पर गौतम कपूर सचिव भगवानपुर एसोसिएशन बताया कि विभाग ने वृहद क्षेत्र की डीपीआर तैयार की है जबकि हम स्थानीय औद्योगिक क्षेत्र की पानी की निकासी की समस्या दूर करने की बात कह रहे हैं, इस पर जिलाधिकारी ने सिंचाई विभाग के अधिकारियों को स्थानीय औद्योगिक क्षेत्र की पानी निकासी की डीपीआर पृथक से प्रस्तुत करने के निर्देश दिये।

औद्योगिक आस्थान रामनगर एवं सलेमपुर राजपूताना रूड़की में सड़क जीर्णाद्धार, पानी निकासी तथा स्ट्रीट लाइट के सम्बन्ध में नगर आयुक्त ने बताया जिलाधिकारी को बताया कि टेण्डर कर दिये गये हैं कार्य शीघ्र प्रारम्भ हो जायेगा तथा 97 स्ट्रीट लाइट लगा दी गयी हैं। इस विषय पर रूडकी स्माल स्केल इंडस्ट्रियल एसोसिएशन अध्यक्ष श्री बी.बी गुप्ता ने बताया कि क्योकि सलेमपुर राजपूताना रूड़की में कुछ रिहायशी इलाका भी है तो नगर निगम द्वारा कार्य करवाते समय यह सुनिश्चित किया जाये कि ओद्यौगिक क्षेत्र एवं रिहायशी दोनों के निर्माण कार्य करने में संतुलन बनाया जाए| इस बैठक में यातायात जाम तथा पार्किंग की समस्या के सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी को निर्देशित किया कि वे इसका यथाशीघ्र समस्या का समाधान करना सुनिश्चित करें।

भगवानपुर स्थित शिवगंगा औद्योगिक आस्थान लकेशरी भगवानपुर में औद्योगिक आस्थान के प्रमोटर द्वारा अवस्थापना सुविधाओं के विकास एवं रखरखाव का कार्य पूर्ण न किये जाने के सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने औद्योगिक आस्थान के प्रमोटर एवं भगवानपुर इण्डस्ट्रियल एसोसिएशन को इस सम्बन्ध में एक प्रस्ताव एक सप्ताह में प्रस्तुत करने के निर्देश दिये| इस बैठक में नेशनल हाईवे अथारिटी द्वारा ग्राम रायपुर से ग्राम चैली तक नाले के निर्माण के सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने नेशनल हाईवे अथोरिटी एवं सिंचाई विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे इसका निरीक्षण करें तथा इस पर विचार-विमर्श करके मुझे अवगत करायें। भगवानपुर-रूड़की मार्ग पर टोल आगामी कुछ समय से चालू होने वाला है, इसे कर्मचारियों आदि को फ्री या पास की व्यवस्था के सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने कहा कि टोल आपरेटर तथा सभी मिल-बैठकर इसका एक सप्ताह में निस्तारण करना सुनिश्चित करें|

बहादराबाद एसोसिएशन से श्री सुनील पांडेय ने बहादराबाद ओद्योगिक क्षेत्र में पानी एवं गैस प्लांट वाली सड़कों पर रोज ट्रकों का जाम लगा रहता है l जिससे दुर्घटनाएं की समस्या से अवगत कराया| बैठक में सेवा अध्यक्ष हिमेश कपूर द्वारा सभी उद्योगों के मानचित्र स्वीकृति की अधिकारिता तुरन्त प्रभाव से सीडा को दिये जाने, सिडकुल इण्टीग्रेटेड औद्योगिक आस्थान में ठोस अपशिष्ट प्रबन्धन, सिडकुल में नये उद्योगों की स्थापना हेतु भूमि उपलब्ध कराने तथा सिडकुल द्वारा जनपद में नया औद्योगिक आस्थान विकसित किये जाने, बिहारीगढ़ बाईपास रोड हेतु कार्य योजना यथाशीघ्र प्रारम्भ किये जाने, सभी औद्योगिक क्षेत्रों के लिये सी0ई0टी0पी0 स्कीम लागू करने, सेवा महासचिव अनुज चौहान एवं पुनीत गोयल द्वारा सूक्ष्म एवं लघु उद्यागों को अग्निशमन विभाग द्वारा एक वर्ष के बजाय तीन से पांच वर्ष के लिये एनओसी देने l हरिद्वार औद्योगिक आस्थान में पार्किंग व्यवस्था, ड्रेनज एवं सीवरेज की उचित व्यवस्था, औद्योगिक क्षेत्र हरिद्वार के अन्दर के सम्पर्क मार्गों को चैड़ा किया जाना, औद्योगिक क्षेत्र हरिद्वार में पानी की आपूर्ति व्यवस्था को सुद्रढ़ किया जाना, निर्यात सम्वर्द्धन, कौशल विकास आदि के सम्बन्ध में विस्तृत चर्चा हुई।

जिलाधिकारी ने हरिद्वार जनपद में कार्यरत सभी ओद्यौगिक संगठनों के पदाधिकारियों से कहा कि आपके जितने भी मामले लम्बित हैं उन्हें ओद्यौगिक संगठनों के माध्यम से प्रस्तुत करें।
बैठक में जिलाधिकारी श्री सी0 रविशंकर ने उद्योगों की आवश्यकता के अनुरूप छात्रों को तैयार करने पर जोर देते हुये कहा कि इससे उद्योगों को जिस तरह के मानव संसाधन की आवश्यकता है उसी प्रकार से मिल सकेंगे। इसके लिये तकनीकी संस्थाओं व उद्योगों के बीच आपसी संवाद व तालमेल होना बहुत आवश्यक है।
मुख्य शिक्षा अधिकारी डाॅ0 आनन्द भारद्वाज ने जीसेप(गवर्नमेंट स्कूल एडप्शन प्रोग्राम) के सम्बन्ध में ओद्यौगिक संगठनों को विस्तार से जानकारी दी तथा कई औद्योगिक इकाईयो द्वारा स्कूलों को अवस्थापना सुविधा के लिये जो सहायता की जा रही है, उसकी सराहना की। उन्होंने औद्योगिक इकाईयो से सरकारी स्कूलों के अवस्थापना सुविधाओं के विकास में अपना अमूल्य सहयोग प्रदान करने की अपील की।

जिलाधिकारी ने इस अवसर पर लगाई गयी रूडकी क्षेत्र के विरासत उद्योग सर्वे ड्राइंग, ब्रास हेंडीक्राफ्ट एवं अन्य उपकरणों की प्रदर्शनी को भी देखा| जिलाधिकारी महोदय ने आयोजकों के इस प्रयास की सराहना की। ( सेवा ) सिडकुल हरिद्वार से सिडकुल एंटरप्रेन्योर्स वेलफेयर एसोसिएशन,
रूडकी स्माल स्केल इंडस्ट्रियल एसोसिएशन, बहादराबाद इंडस्ट्रियल एसोसिएशन की और से जिलाधिकारी श्री सी. रविशंकर, एडीएम श्री के.के मिश्रा, उपजिलाधिकारी रूडकी अपूर्वा पांडेय, नगर आयुक्त, रूडकी नूपुर वर्मा, महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र हरिद्वार पल्लवी गुप्ता आदि अधिकारियों को इस अवसर पर स्मृति चिह्न भेंट किये गये।

बैठक में एडीएम श्री के.के. मिश्रा, ज्वाइण्ट मजिस्ट्रेट रूड़की सुश्री अपूर्वा पाण्डे, नगर आयुक्त सुश्री नूपुर वर्मा, महाप्रबन्धक उद्योग सुश्री पल्लवी गुप्ता, रूड़की स्माॅल स्केल इण्डस्ट्रीयल एसोसिएशन, रूड़की के अध्यक्ष श्री बी.बी. गुप्ता, सिडकुल एंटरप्रेन्योर्स वेलफेयर एसोसिएशन (सेवा) अध्यक्ष हिमेश कपूर, बहादराबाद इंडस्ट्रियल एसोसिएशन सचिव सुखदेव विर्दी, भगवानपुर एसोसिएशन सचिव गौतम कपूर, सिडकुल मैन्युफैक्चरिंग अध्यक्ष श्री हरेंद्र गर्ग इंजीनियरिंग कालेज तथा आई0टी0आई0 के प्रधानाचार्य, लोक निर्माण, सिंचाई, शिक्षा, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, लीड बैंक अधिकारी पंजाब नेशनल बैंक, पुलिस विभाग,नेशनल हाईवे अथोरिटी सहित सम्बन्धित पदाधिकारी एवं अधिकारीगण उपस्थित थे।

ओद्योगिक संगठनो के प्रतिनधि के रूप में पराग सक्सेना, निकेत राठी, पुनीत गोयल , मनोज मिश्रा ,सुलभ जैन, अमरीक सिंह भट्टी, रवि मिश्रा राजन चौहान, आत्मा सिंह, सुखदेव सिंह विरदी ,सुनील पांडे पंकज चौहान, ददन सिंह , अजय गर्ग, केशव कोहली, ऐ क्यू अंसारी, दमन सरीन, सुनील धीमान ,अशोक शुक्ला, ज्ञान तिवारी, शरद अग्रवाल, नागेंद्र शुक्लाआदि मौजूद रहे |

You may have missed