थाना कलियर पुलिस ने एक सटोरिए को किया गिरफ्तार …. गैम्बलर एक्ट मैं मुकदमा दर्ज कर भेजा जैल….

तनवीर अली हरिद्वार:–थाना पिरान कलियर प्रभारी के निर्देशन में कलियर पुलिस द्वारा अभियान चलाकर चैकिंग के दौरान संदिग्ध व्यक्ति में मुखबिर की सूचना पर ग्राम मुकरर्बपुर थाना पिरान कलियर जनपद हरिद्वार के रहने वाले 25 वर्षीय एक अभियुक्त शहनवाज उर्फ सोनू पुत्र शमीम को वीआईपी चौक के पास कलियर से मय सट्टा पर्चा व नगदी से साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त से बरामद सट्टा पर्चा व नगदी के आधार पर थाना पिरान कलियर पर धारा 13 जुआ अधिनियम बनाम शहनवाज पंजीकृत कर अभियुक्त को कोर्ट में पेश किया जाएगा।


गिरफ्तार अभियुक्तशहनवाज उर्फ सोनू पुत्र शमीम निवासी ग्राम मुकरर्बपुर थाना पिरान कलियर जनपद हरिद्वार उम्र 25 वर्ष
बरामदगी
अभि0 शहनवाज उर्फ सोनू के कब्जे से सट्टा पर्चा व 2620/- रुपये नगद बरामद होना।


गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में, कॉन्स्टेबल मौ0 हनीफ,कॉन्स्टेबलसंजय पाल,कॉन्स्टेबल देवीप्रसाद शामिल रहे।

You may have missed