प्रशिक्षु प्रशिक्षण केंद्र (ATC) BHEL Haridwar के सहयोग से…भारत की हरियाली परियोजना के अंतर्गत 100 पौधों का किया गया वृक्षारोपण…..

हरिद्वार के वि 1991 एक प्रयास ट्रस्ट द्वारा एवं प्रशिक्षु प्रशिक्षण केंद्र (ATC) Sec 3,BHEL Haridwar के सहयोग से भारत की हरियाली परियोजना के अंतर्गत 100 पौधों का वृक्षारोपण किया गया।


इस अवसर पर ATC के Deputy Commandant सुरजीत सिंह पवार के द्वारा आश्वासन दिया गया कि ATC परिवार की ओर से इन पौधों को वृक्ष बनने तक भली भांति देखभाल एवं संरक्षण किया जाएगा | जिससे कि वातावरण को स्वच्छ करने मे सहयोग मिलेगा।

इस अवसर पर ट्रस्ट से निधि धीमान, रश्मि रतूडी, उमेश डंगवाल, दिनेश रावत, सौरभ मिश्रा, संजय सिंह, अरविंद तोमर, , संजीव शर्मा, ललित गुप्ता, धर्मेंद्र मित्तल, नवीन चांदना, अभिराम मिश्रा, रवीन्द्र कुमार आदि उपस्थित रहे।

ATC, sec 3, BHEL Haridwar की ओर से मोहन लाल, नरेश ज़खमोला, संदीप सिंह नेगी, राजेन्द्र लखेड़ा, प्रवीन कुमार उनके सहयोगी स्टाफ एवं अन्य प्रशिक्षु उपस्थित रहे।

हरिद्वार के. वि. 1991 एक प्रयास ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री उमेश डंगवाल एवं सचिव श्री दिनेश रावत द्वारा यह आश्वस्त किया गया कि भविष्य में भी इस प्रकार के प्रयास ट्रस्ट द्वारा जारी रहेंगे |

You may have missed