देहरादून से रुड़की पहुंची विजिलेंस की टीम ने रुड़की आबकारी इंस्पेक्टर को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आरोप है कि आबकारी इंस्पेक्टर काम के एवज में एक शराब ठेकेदार से हजारो की रिश्वत ले रहे थे। जिसकी सूचना ठेकेदार ने देहरादून में विजिलेंस टीम को दी थी, शिकायत के बाद आज शनिवार को विजिलेंस की टीम रुड़की पहुंची और सिविल लाइन क्षेत्र के जादूगर रोड स्थित आबकारी इंस्पेक्टर के फ्लैट पर छापेमारी कर 35 हजार रुपये की रिश्वत लेते आबकारी इंस्पेक्टर को रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया।विजिलेंस टीम ने कई घंटे तक उनके आवास पर पूछताछ की।
विजिलेंस की टीम ने आबकारी इंस्पेक्टर से बन्द कमरे में कई घण्टो तक पूछताछ करने के बाद उन्हें अपने साथ ले गई।
आपको बता दे कि देहरादून की विजिलेंस टीम ने शराब ठेकेदार से 35 हजार की रिश्वत लेने के आरोप में आबकारी इंस्पेक्टर मानवेन्द्र सिंह पंवार को रुड़की स्थित उनके आवास से गिरफ्तार किया है। आरोप है कि आबकारी इंस्पेक्टर शराब के एक कारोबारी से दुकानों की चेकिंग में क्लीन चिट देने के एवज में 50 हजार की रिश्वत मांग रहा था। जिसपर शराब कारोबारी ने इस प्रकरण की शिकायत देहरादून विजिलेंस टीम को की। विजिलेंस की टीम ने शिकायत के आधार पर उक्त कारोबारी द्वारा रिश्वत के एवज में दिए जा रहे 35 हजार रुपये के साथ आबकारी इंस्पेक्टर को रंगेहाथ धरदबोचा है। टीम ने कई घण्टो तक आबकारी इंस्पेक्टर से पूछताछ की और कागजी कार्यवाही पूरी करने के बाद आरोपी आबकारी इंस्पेक्टर को अपने साथ ले गई। उधर विजिलेंस की टीम की इस कार्यवाही के बाद आबकारी कार्यालय में भी सन्नाटा पसरा है आबकारी कार्यालय के कर्मचारियों में हड़कंप मचा हुआ है।
More Stories
थानाध्यक्ष जीआरपी देहरादून अशोक कुमार बने इंस्पैक्टर….. SP GRP तृप्ति भट्ट ने पहनाए स्टार….2008 बैच के पुलिस ऑफिसर को तीसरा स्टार लगाए जाने पर पूरे जीआरपी स्टाफ ने दी बधाई देकर दी शुभकामनाएं….
हरिद्वार जमीन घोटाले में धामी सरकार ने की बड़ी कार्रवाई…. दो आईएस और एक पीसीएस अफसर समेत कुल 12 लोगों को किया सस्पेंड….डीएम, एसडीएम और पूर्व नगर आयुक्त पर भी गिरी गाज…15 करोड़ की जमीन 54 करोड़ में खरीदना का है मामला…..
“एंजिल्स एकेडमी, बहादराबाद ने रचा सफलता का कीर्तिमान – 10 वीं व 12 वीं बोर्ड परीक्षाओं में छात्रों ने किया उत्कृष्ठ प्रदर्शन”