25000 के ईनामी आरोपी को गाजियाबाद से दबोच लाई गंगनहर पुलिस….दीपक रावत हत्याकांड में वांछित था आरोपी….हत्या में शामिल प्रेमिका तथा उसके एक साथी को पूर्व में किया जा चुका है गिरफ्तार….

कोतवाली गंगनहर,25000 के ईनामी आरोपी को गाजियाबाद से दबोच लाई हरिद्वार पुलिस,दीपक रावत हत्याकांड में वांछित था आरोपी,हत्या में शामिल प्रेमिका तथा उसके एक साथी को पूर्व में किया जा चुका है गिरफ्तार।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद हरिद्वार द्वारा कोतवाली गंगनहर क्षेत्रांतर्गत दीपक रावत हत्याकांड में फरार अभियुक्त सोनू पुत्र शंकर निवासी ग्राम व थाना विष्णुगढ़ जिला कन्नौज उत्तर प्रदेश की गिरफ्तारी हेतु 25000 रुपए का इनाम घोषित किया गया था।

प्रकरण में मृतक की प्रेमिका सहित 02 आरोपियों को पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।

वांछित/ईनामी अभियुक्त की कोतवाली गंगनहर द्वारा लगातार ग़ैर राज्यों में दबिश देकर कड़ी मशक्कत के बाद ईनामी अभियुक्त को दिनांक 22.08.2025 को को भागीरथी रेगुलेटर फुल थाना मुरादनगर पुलिस कमिश्नर गेट गाजियाबाद उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किया गया।

*नाम पता इनामी अभियुक्त*
सोनू पुत्र रामशंकर निवासी ग्राम व थाना विष्णुगढ़ जिला कन्नौज उत्तर प्रदेश उम्र 25 वर्ष

*मुकदमा अपराध संख्या 360/2025 धारा 140/103(1)/238/61(2) BNS कोतवाली गंगनहर*

*पुलिस टीमः-*
1- SHO गंगनहर आर0के0 सकलानी
2- SSI अजय शाह
3- उ0नि0 नवीन कुमार
4- म0हे0का0 बबीता
5- का0 अर्जुन चौहान
6- कांस्टेबल प्रभाकर थपलियाल
7- का0 अमित सोलंकी

You may have missed