कोतवाली रानीपुर संदिग्ध व्यक्तियों के विरुद्ध हरिद्वार पुलिस की कार्रवाई,रानीपुर पुलिस ने एक संदिग्ध को अवैध चाक़ू के साथ हिरासत में लिया*
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार आपराधिक घटनाओ की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के अनुपालन में कोतवाली रानीपुर पुलिस द्वारा दिनांक 16.08.2025 की रात्रि को संदिग्ध व्यक्तियो की चैकिंग के दौरान रानीपुर क्षेत्रान्तर्गत सुमन नगर गली न0 3 से एक अभियुक्त को हिरासत में लिया।
कब्जे से 01 अदद नाजायज चाकू की बरामदगी की गयी अभियुक्त के विरूद्ध थाना रानीपुर पर मु0अ0सं0 337/25 धारा 4/25 शस्त्र अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।
*नाम पता अभियुक्त-*
विशाल पुत्र महावीर सिंह गली न0 2 डेरी के पास सुमन नगर को0 रानीपुर हरिद्वार उम्र 22 वर्ष
*बरामदगी-*
01 अदद अवैध चाकू
*पुलिस टीम-*
1. कानि0 जयदेव
2. कानि0 महेन्द्र तोमर
More Stories
फर्जी फौजी बनकर धोखाधडी करने वाला आरोपी आया दून पुलिस की गिरफ्त में…..लापता फौजी की जमीन के फर्जी दस्तावेज तैयार कर….फौजी की जमीन को अपने ही साथी के कराया नाम….
जान जोखिम में डाल रहे चालकों पर लक्सर की कार्यवाही बिना हेलमेट…. तीन सवारी, नशे में गाड़ी चलाने सहित कई मानकों पर की गई चैकिंग…6 शराबी चालक आए कार्यवाही की जद में,सभी वाहन किए सीज…..
जानवर का शिकार करने जंगल की ओर जा रहे 3 संदिग्ध दबोचे… चैकिंग के दौरान थाना बुग्गावाला पुलिस को मिली कामयाबी…. आरोपियों के कब्जे से देशी बंदूक और 4 कारतूस किए बरामद….