कोतवाली लक्सर पुलिस ने सक्रिय रहकर लक्सर क्षेत्र से एक शराब तस्कर को अवैध कच्ची शराब के साथ दबोचा,कच्ची शराब की तस्करी कर रहा शख्स दबोचा, कब्जे से 05 लीटर शराब बरामद।
अवैध शराब के साथ पकडे गये व्यक्ति के विरुद्ध कोतवाली लक्सर पर आबकारी अधिनियम में अभियोग पंजीकृत किया गया। मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जायेगा।
*पंजीकृत अभियोग-*
मु0अ0सं0 832/25 धारा 60 आबकारी अधिनियम
*विवरण आरोपित-*
संदीप कुमार पुत्र तारा चंद निवासी रणजीपुर जसपुर थाना लक्सर जनपद हरिद्वार
*बरामदगी-*
05 लीटर कच्ची शराब
*पुलिस टीम-*
उ0नि0 नवीन चौहान
कानि0 अजित तोमर
कानि0 बीरेंद्र सिंह
More Stories
फर्जी फौजी बनकर धोखाधडी करने वाला आरोपी आया दून पुलिस की गिरफ्त में…..लापता फौजी की जमीन के फर्जी दस्तावेज तैयार कर….फौजी की जमीन को अपने ही साथी के कराया नाम….
जान जोखिम में डाल रहे चालकों पर लक्सर की कार्यवाही बिना हेलमेट…. तीन सवारी, नशे में गाड़ी चलाने सहित कई मानकों पर की गई चैकिंग…6 शराबी चालक आए कार्यवाही की जद में,सभी वाहन किए सीज…..
जानवर का शिकार करने जंगल की ओर जा रहे 3 संदिग्ध दबोचे… चैकिंग के दौरान थाना बुग्गावाला पुलिस को मिली कामयाबी…. आरोपियों के कब्जे से देशी बंदूक और 4 कारतूस किए बरामद….