कोतवाली ज्वालापुर,
हरिद्वार पुलिस द्वारा जुआ खेलने वालो के विरुद्ध बडी कार्रवाई लगी हाथ बड़ी कामयाबी,हरिद्वार पुलिस द्वारा जुआ खेलते हुए 07 जुआरियों को धर दबोचा,आरोपियों के कब्जे से पोस्टर/चार्ट व नगद ₹1530/- बरामद।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद हरिद्वार द्वारा स्मैक चरस गांजा पीने/बेचने/सट्टा खाई बड़ी/जुआ खेलने वालों के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई हेतु प्रभारी निरीक्षक ज्वालापुर को निर्देशित किया गया।
प्रभारी निरीक्षक ज्वालापुर द्वारा थाना क्षेत्रांतर्गत अलग -अलग टीमें बनाकर अवैध शराब स्मैक चरस गांजा पीने/बेचने/जुआ/सट्टा खाई बाड़ी करने वालो के विरुद्ध अभियान चलाया।
उक्त आदेश के क्रम में मुखवीर खास की सूचना पर दिनाक- 01-02/08/25 को रात्रि में जुआ खेलते कुल 07 आरोपियो को छाज वाली गली पीठ बाजार से पकड़ा गया आरोपियों के कब्जे से ₹1530/चार्ट/पोस्टर बरामद किए।
आरोपी के विरुद्ध थाना हाजा पर जुआ अधिनियम में अभियोग पंजीकृत किया गया।
*नाम व पता आरोपी*
1-मोहम्मद अली पुत्र शकील निवासी मोहल्ला कस्सावान कोतवाली ज्वालापुर जनपद हरिद्वार।
2-नदीम पुत्र मसरूर निवासी मंडी का कुआं निकट अली मस्जिद कोतवाली ज्वालापुर जनपद हरिद्वार।
3-विनोद पुत्र स्वर्गीय शेर सिंह निवासी गौतम नगर ब्रह्मपुरी मेरठ उत्तर प्रदेश।
4-चंद पुत्र अब्दुल इस्लाम उर्फ काला निवासी मोहल्ला कस्सावान कोतवाली ज्वालापुर हरिद्वार।
5-रजत पुत्र स्वर्गीय सुनील निवासी पीठ बाजार कोतवाली ज्वालापुर जनपद हरिद्वार।
6-विजय थापा पुत्र स्वर्गीय पारस थापा निवासी पीठ बाजार ज्वालापुर हरिद्वार।
7-फिरोज खान पुत्र शौकत खान निवासी मोहल्ला कस्सावान कोतवाली ज्वालापुर जनपद हरिद्वार।
*बरामदगी का विवरण*
1-एक चार्ट/पोस्टर
2-₹1530/-नगद
*पुलिस टीम*
1-उप निरीक्षक नवीन नेगी
2- कांस्टेबल महावीर
3- कांस्टेबल अंकुर चौधरी
4-कांस्टेबल सुरेंद्र तोमर
5-कांस्टेबल रवि कुमार
More Stories
गेस्ट हाऊस की आड़ में चल रहे सेक्स रैकेट से हरिद्वार पुलिस ने किया पर्दाफाश…एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल और रूड़की पुलिस को मिली कामयाबी…श्री निवास होटल पर की गई छापेमारी, 08 महिलाए 05 पुरुष दबोचे…..
सिडकुल पुलिस ने एक संदिग्ध को गिरफ्तार कर…कब्जे से एक अवैध चाकू किया बरामद….मुकदमा दर्ज,भेजा जेल…
ऑपरेशन कालनेमि” के तहत दून पुलिस ने की कार्यवाही….किन्नर के भेष में लोगो से बधाई मांगने पहुँचे गिरोह के एक सदस्य को किया गिरफ्तार…किन्नर के भेष में गृह प्रवेश की बधाई मागने घर में पहुंचे थे अभियुक्त के साथी…