पुलिस अधीक्षक चम्पावत के निर्देश पर ड्रग फ्री देवभूमि अभियान में…. कोतवाली चम्पावत पुलिस टीम ने 10 नाली अवैध रूप से की गई भांग की खेती को किया नष्ट…..

कोतवाली चम्पावत पुलिस टीम द्वारा 10 नाली अवैध रूप से की गई भांग की खेती को किया नष्ट।

अजय गणपति, पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद चम्पावत* के निर्देशानुसार *ड्रग फ्री देवभूमि अभियान* के तहत *क्षेत्राधिकारी महोदय चम्पावत/टनकपुर के पर्यवेक्षण में आज *दिनांक 19-07 2025 को *कोतवाली चम्पावत पुलिस टीम* द्वारा कोतवाली चम्पावत क्षेत्रान्तर्गत *ग्राम सिलिंगटोंक* में लगभग 10 नाली भांग की खेती को नष्ट किया गया । इसके अतिरिक्त जागरूकता के तहत ग्रामीणों को भविष्य में भांग की खेती न करने व नशे से होने वाले दुष्परिणामों से अवगत कराया गया।
*भविष्य में भी अभियान जारी रहेगा।*

पुलिस टीम का विवरण
01-के0सी0 जोशी (व0उप0नि0 चम्पावत)
02- हे0कानि0 भुवन वर्मा
03-हे0कानि0 देवेन्द्र पंवार ।
04- का० किशोर राणा
05- ग्राम प्रहरी

मीडिया सैल
पुलिस अधीक्षक कार्यालय
दिनाँक 19/06/2025

You may have missed