पश्चिमी उत्तर प्रदेश के दो शातिर अपराधी आए दून पुलिस की गिरफ्त में…बाइक चोरी की घटना का दून पुलिस ने किया खुलासा…कब्जे से चोरी की बाइक सहित देसी तमंचा. कारतूस व एक खुखरी हुई बरामद… बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे दोनों….सेलाकुई पुलिस ने फेरा मंसूबों पर पानी…..

सेलाकुई क्षेत्र में हुई मोटर साइकिल चोरी की घटना का दून पुलिस ने किया खुलासा,पश्चिमी उत्तर प्रदेश के 02 शातिर अपराधी आये दून पुलिस की गिरफ्त में,अभियुक्तों के कब्जे से चोरी की मोटरसाइकिल सहित एक देसी तमंचा 315 बोर, 03 जिंदा कारतूस व एक खुखरी हुई बरामद,किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक मे थे अभियुक्त, दून पुलिस ने फेरा मंसूबों पर पानी।

*थाना सेलाकुई*

दिनांक 18-07-2025 को वादी श्री विकास सिंह पुत्र अनूप सिंह निवासी सेलाकुई देहरादून के द्वारा थाना सेलाकुई पर सूचना दी की अज्ञात चोरों के द्वारा सेलाकुई स्थित उनके गोदाम के बाहर से उनकी मोटरसाइकिल चोरी कर ली है। सूचना के आधार पर थाना सेलाकुई पर मु0अ0सं0 – 80/2025 धारा 303(2) बीएनएस का अभियोग पंजीकृत किया गया।

घटना के अनावरण तथा अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा पुलिस टीम को आवश्यक निर्देश दिये गये। पुलिस टीम द्वारा घटना स्थल के आस-पास तथा आने जाने वाले रास्तों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की सहायता से संदिग्धों के सम्बन्ध में जानकारियां एकत्रित की गयी, संदिग्धों के प्राप्त हुलिये से अवगत कराते हुए मुखबिर तंत्र को भी सक्रिय किया गया। साथ ही सुरागरसी पतारसी करते हुए पूर्व में इस प्रकार के अभियोगों में गिरफ्त में आये अभियुक्तों की वर्तमान स्थिती की जानकारी कर उनका भौतिक सत्यापन किया गया। पुलिस टीम द्वारा किये जा रहे लगातार प्रयासों के परिणाम स्वरूप मुखबिर की सूचना पर दिनांक: 18-07-25 को गन्ना कांटा सेलाकुई के पास से दो अभियुक्तों 1- गौरव व 2- अक्षय को चोरी की मोटर साइकिल एमपी-05-एमएक्स-6336 के साथ गिरफ्तार किया गया।

अभियुक्तों की तलाशी में उनके पास से 01 अवैध देशी तमंचा 315 बोर, 03 जिंदा कारतूस 315 बोर तथा 01 खुखरी बरामद हुई।

*पूछताछ का विवरण:-*

पूछताछ में अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि वे दोनो नशे के आदी हैं तथा अपने नशे की आवश्यकताओं की पूर्ति के लिये उनके द्वारा उक्त मोटर साइकिल चोरी की घटना को अजांम दिया गया था। चोरी करने के बाद अभियुक्तों द्वारा पुलिस से बचने के लिये मोटर साइकिल की नम्बर प्लेट को तोडकर फेंक देने के उपरान्त मोटर साइकिल को छिपा दिया था। अभियुक्तों की योजना चोरी की मोटर साइकिल से किसी बडी घटना को अंजाम देने की थी, पर इससे पूर्व ही पुलिस द्वारा उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। अभियुक्तों के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।

*विवरण गिरफ्तार अभियुक्त:-*

1- गौरव पुत्र मांगेराम निवासी ग्राम चंदेना थाना थानाभवन जिला शामली (उ0प्र0), हाल कइे कॉलेज के पीछे, खैरी गेट, सेलाकुई, देहरादून उम्र 19 वर्ष ।
2- अक्षय कुमार पुत्र राजवीर निवासी ग्राम भैंसी, थाना खतौली, जिला मुजफ्फरनगर, (उ0प्र0) हाल मुर्गी फार्म के पास सेलाकुई, देहरादून, उम्र 18 वर्ष।

*बरामदगी:-*

1- एक मोटर साइकिल हीरो एचपी डिलक्स संख्या: एमपी-05- एमएक्स-6336
2- एक अदद अवैध देसी तमंचा 315 बोर मय 03 जिंदा कारतूस (अभियुक्त गौरव के कब्जे से)
3- एक अदद अवैध खुखरी (अभि0 अक्षय के कब्जे से)

*पुलिस टीम:-*

1- उ0नि0 पीडी भट्ट , थानाध्यक्ष सेलाकुई
2- व0उ0नि0 जितेंद्र कुमार, थाना सेलाकुई
3- हे0का0 महेन्द्र सिंह
4- का0 विकास कुमार
5- का0 फरमान अली

You may have missed