अवैध चरस के साथ पुलिस ने चरस तस्कर को गिरफ्तार कर……..चरस की बरामद….

तनवीर अली:– हरिद्वार के शहरी और ग्रामीण इलाकों में द्रव्य और मादक पदार्थो की अवैध बिक्री और तस्करी पर रोकथाम के लिए आला अधिकारियों के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान के तहत रानीपुर पुलिस को कामयाबी हाथ लगी।पुलिस ने रानीपुर कोतवाली की सुमन नगर चौकी क्षेत्र के नौ गजा पीर तिराहा सुमन नगर से ग्राम पूरनपुर के रहने वाले एक अभियुक्त पप्पू पुत्र महेंद्र को गिरफ्तार कर लिया।पुलिस ने पप्पू के कब्जे से 400 ग्राम चरस बरामद कर एनडीपीएस अधिनियम में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया।


नाम पता अभियुक्त
पप्पू पुत्र महेंद्र निवासी पूरनपुर रानीपुर हरिद्वार
बरामदगी
1- 400 ग्राम चरस
2- अवैध चरस के परिवहन हेतु प्रयुक्त मोटरसाइकिल प्लैटिना संख्या UK08 AK74 32,


गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में,
अनुरोध ब्यास प्रभारी सुमन नगर चौकी रानीपुर हरि0।
कॉन्स्टेबल पंकज शर्मा,अजय रावत,संजय तोमर शामिल रहे।

You may have missed