विधायक इंजी रवि बहादुर ने ज्वालापुर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम जसवाला की जनता को बाईपास मार्ग की दी बड़ी सौगात।इस बाईपास के मार्ग बने से क्षेत्र वासियो को जाम की समस्या से निजात मिलेगी
ज्वालापुर विधानसभा की जनता के हित व क्षेत्र के विकास के लिए निरंतर कार्य करने वाले ज्वालापुर के विधायक इंजी रवि बहादुर ने रविवार को ग्राम ग्राम जसवाला में ग्रामवासियों की मांगों और जरूरतों के अनुसार लगभग 90 लाख रुपये की लागत से बनने वाले एक बाईपास मार्ग का विधायक ने शुभारंभ किया इस बाईपास मार्ग के बनने से क्षेत्र वासियो को जाम की समस्या से निजात मिलेगी
उन्होंने विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों का दौरा कर आमजनो की समस्याओं को सुना। वही तमाम समस्याओं का समाधान करने के लिए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने विभिन्न विकास कार्यो का लोकार्पण और शिलान्यास भी किया। इस दौरान कई जगहों पर क्षेत्रवासियों ने विधायक इंजी रवि बहादुर का फूल मालाओं से स्वागत और अभिनंदन किया। विधायक इंजी रवि बहादुर ने जनता के अभाव-अभियोग सुने। विधायक ने कई समस्याओं का मौके पर ही निराकरण करवाया।
।इस मौके पर देशराज प्रधान पंकज सैनी लोकेश सैनी प्रवीण सैनी प्यारे लाल प्रधान महरूफ सलमानी नदीम अली मोबिन मुनव्वर सलमानी,राजू सैनी रविन्द्र सैनी सजय सैनी अंकित कुमार जुनैद राणा मुकूल सैनी मास्टर यशपाल सैनी रामनरेश मनीष आशीष सैनी आदि लोग उपस्थित रहे ।
More Stories
जिले के दो राशन की दुकानों के लाइसेंस किए गए निरस्त….राशन डीलरों के खिलाफ पाई गई अनिमित्ताएँ….डीलर सतेंद्र कुमार विक्रेता ज्वालापुर और डीलर नवदीप कुमार शर्मा ग्राम सकौती ब्लॉक नारसन के लाइसेंस को जिला अधिकारी ने कर दिया निरस्त….
ऑल इंडिया धनगर समाज महासंघ उत्तराखंड के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष मनोज धनगर ने पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद से मुलाकात कर धनगर समाज के महत्वपूर्ण मुद्दों पर की चर्चा….. स्वामी यतीश्वरानंद ने मनोज धनगर को मिठाई खिलाकर दी शुभकामनाएं…..
सीआईयू और कोतवाली रुड़की पुलिस का संयुक्त ऑपरेशन…. एसएसपी के इनपुट पर कैसिनों प्रकरण के बाद जाली नोट मामले में बड़ा खुलासा…गिरोह के 3 सदस्यों को दबोचा….6 लाख के जाली नोट के साथ जाली नोट बनाने के उपकरण सहित अन्य सामान बरामद….बाजार में चलाने का था प्लान,काम होने से पहले ही पुलिस ने दबोचा….