तनवीर अली हरिद्वार।
स्लग-चुनाव प्रचार।
हरिद्वार में हो रहे निकाय चुनाव को सभी प्रतियासियों ने अपना प्रचार तेज कर दिया है। सभी प्रतियासी अपने पक्ष ने मतदान को लेकर आम जन मानस को लुभाने की भरपूर कोशश कर है।साथ ही अपनी जीत के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहते है। हरिद्वार की नगर पालिका शिवालिक नगर से चैयरमेन पद के कांग्रेस प्रतियासी महेश प्रताप सिंह राणा ने भी अपने चुनाव क्षेत्र की शिवालिक नगर क्लोनी में स्थानीय लोगों के साथ हुई बैठक में जीतने के बाद आम जन मानस को मूल भुत सुविधाये दिलाने और विकास कार्य कराने का वादा किया।इस मौके पर महेश प्रताप ने अपनी जीत का दावा करते हुए छेत्र के लोगो से खुद को जिताने की अपील भी की।
महेश प्रताप सिंह राणा …चैयरमेन पद कॉंग्रेस उम्मीदवार नगर पालिका शिवालिक नगर हरिद्वार।
More Stories
जिले के दो राशन की दुकानों के लाइसेंस किए गए निरस्त….राशन डीलरों के खिलाफ पाई गई अनिमित्ताएँ….डीलर सतेंद्र कुमार विक्रेता ज्वालापुर और डीलर नवदीप कुमार शर्मा ग्राम सकौती ब्लॉक नारसन के लाइसेंस को जिला अधिकारी ने कर दिया निरस्त….
ऑल इंडिया धनगर समाज महासंघ उत्तराखंड के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष मनोज धनगर ने पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद से मुलाकात कर धनगर समाज के महत्वपूर्ण मुद्दों पर की चर्चा….. स्वामी यतीश्वरानंद ने मनोज धनगर को मिठाई खिलाकर दी शुभकामनाएं…..
सीआईयू और कोतवाली रुड़की पुलिस का संयुक्त ऑपरेशन…. एसएसपी के इनपुट पर कैसिनों प्रकरण के बाद जाली नोट मामले में बड़ा खुलासा…गिरोह के 3 सदस्यों को दबोचा….6 लाख के जाली नोट के साथ जाली नोट बनाने के उपकरण सहित अन्य सामान बरामद….बाजार में चलाने का था प्लान,काम होने से पहले ही पुलिस ने दबोचा….