प्रतियोगिता की उपविजेता बनकर लौटी हरिद्वार पुलिस की कबडड़ी टीम,ट्रॉफी लेकर कैंप ऑफिस पहुंचे खिलाड़ियों से एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने की मुलाकात,उत्कृष्ट प्रदर्शन पर दी शाबाशी, पूरी टीम को बतौर इनाम ट्रैकशूट देने की की घोषणा,31वीं वाहिनी पीएसी में आयोजित हुई थी अन्तर्जनपदीय उत्तराखण्ड पुलिस कबडडी प्रतियोगित*
दिनांक 26.12.2024 से 28.12.2024 तक जनपद ऊधमसिंह नगर स्थित 31 वीं वाहिनी पीएसी में आयोजित अन्तर्जनपदीय एवं वाहिनी कबडडी प्रतियोगिता 2024 में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर उपविजेता बनी हरिद्वार पुलिस की कबड़डी टीम के सदस्य उपविजेता ट्रॉफी लेकर एसएसपी हरिद्वार प्रमेन्द्र सिंह डोबाल से भेंट करने आज कैंप कार्यालय पहुंचे।
इस दौरान श्री डोबाल द्वारा टीम मैनेजर उ.नि. धर्मेन्द्र भण्डारी के नेतृत्व में बतौर टीम सराहनीय प्रदर्शन करने पर खुशी जाहिर करते हुए खिलाड़ियों की हौसलाफजाई की तथा सभी सदस्यों को ट्रैकशूट देने की घोषणा की।
More Stories
जिले के दो राशन की दुकानों के लाइसेंस किए गए निरस्त….राशन डीलरों के खिलाफ पाई गई अनिमित्ताएँ….डीलर सतेंद्र कुमार विक्रेता ज्वालापुर और डीलर नवदीप कुमार शर्मा ग्राम सकौती ब्लॉक नारसन के लाइसेंस को जिला अधिकारी ने कर दिया निरस्त….
ऑल इंडिया धनगर समाज महासंघ उत्तराखंड के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष मनोज धनगर ने पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद से मुलाकात कर धनगर समाज के महत्वपूर्ण मुद्दों पर की चर्चा….. स्वामी यतीश्वरानंद ने मनोज धनगर को मिठाई खिलाकर दी शुभकामनाएं…..
सीआईयू और कोतवाली रुड़की पुलिस का संयुक्त ऑपरेशन…. एसएसपी के इनपुट पर कैसिनों प्रकरण के बाद जाली नोट मामले में बड़ा खुलासा…गिरोह के 3 सदस्यों को दबोचा….6 लाख के जाली नोट के साथ जाली नोट बनाने के उपकरण सहित अन्य सामान बरामद….बाजार में चलाने का था प्लान,काम होने से पहले ही पुलिस ने दबोचा….