नशा मुक्त देवभूमि 2025” अभियान के तहत कोतवाली रानीपुर के सुमनगनगर में लगाई चौपाल,ऑपरेशन नई किरण के तहत चलाया जागरूकता अभियान कार्यक्रम,नशा एवं साईबर अपराध के सम्बन्ध में लोगो को किया जा रहा जागरूक।
माननीय मुख्यमंत्री उत्तराखंड सरकार के “नशा मुक्त देवभूमि 2025” अभियान को साकार करने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद हरिद्वार द्वारा जनपद में चलाये जा रहे अभियान के अनुपालन में हरिद्वार पुलिस लगातार जन-जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन कर नशा तस्करो को जेल भेजकर अभियान को सफल बनाने में जुटी है ।
इसी अभियान के क्रम में आज दिनांक 22.12.2024 को पुनः कोतवाली रानीपुर प्रभारी निरीक्षक द्वारा ग्राम सुमनगर स्थित शिव मन्दिर में एक चौपाल लगायी गयी l
प्रभारी निरीक्षक श्री कमल मोहन सिंह द्वारा *ऑपरेशन नई किरण* के तहत चौपाल में उपस्थित लोगो को *नशे से होने वाले दुष्प्रभाव, साईबर अपराध, ऑनलाईन फ्राड, तथा रोड सैफ्टी* के सम्बन्ध मे जागरुक किया गया तथा क्षेत्र में नशा करने वाले व्यक्तियों विशेषकर युवाओं की काउंसलिंग कर उन्हे नशा मुक्त करने व नशा बेचने वाले व्यक्तियों की सूचना पुलिस को देने के सम्बन्ध में भी मौजूद लोगों को जागरुक किया गया ।
More Stories
जिले के दो राशन की दुकानों के लाइसेंस किए गए निरस्त….राशन डीलरों के खिलाफ पाई गई अनिमित्ताएँ….डीलर सतेंद्र कुमार विक्रेता ज्वालापुर और डीलर नवदीप कुमार शर्मा ग्राम सकौती ब्लॉक नारसन के लाइसेंस को जिला अधिकारी ने कर दिया निरस्त….
ऑल इंडिया धनगर समाज महासंघ उत्तराखंड के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष मनोज धनगर ने पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद से मुलाकात कर धनगर समाज के महत्वपूर्ण मुद्दों पर की चर्चा….. स्वामी यतीश्वरानंद ने मनोज धनगर को मिठाई खिलाकर दी शुभकामनाएं…..
सीआईयू और कोतवाली रुड़की पुलिस का संयुक्त ऑपरेशन…. एसएसपी के इनपुट पर कैसिनों प्रकरण के बाद जाली नोट मामले में बड़ा खुलासा…गिरोह के 3 सदस्यों को दबोचा….6 लाख के जाली नोट के साथ जाली नोट बनाने के उपकरण सहित अन्य सामान बरामद….बाजार में चलाने का था प्लान,काम होने से पहले ही पुलिस ने दबोचा….