गत दिवस नगर के मुख्य समाजसेवी एवं प्रसिद्ध उद्योगपति जगदीश लाल पाहवा की पचासवीं वैवाहिक वर्षगांठ भी एक महत्वपूर्ण सामाजिक कार्य के साथ मनायी गयी |
उन्होंने औपचारिक धूम धाम के बिना सनातनी परम्परा का निर्वाह करते हुए भजन संध्या के आयोजन के साथ अपनी वैवाहिक वर्षगांठ मनाई |
गत दिवस कनखल स्थित कपिल वाटिका में आयोजित पाहवा जी की वैवाहिक गोल्डन जुबली की विशेषता यह रही कि उन्होंने इस आयोजन को अपनी ख्याति का माध्यम न बनाकर इस अवसर पर एक कन्या का विवाह कर उसे सामाजिक दृष्टि से महत्वपूर्ण बना दिया | इस अवसर पर आयोजित की गयी भजन संध्या का शुभारम्भ भी भारतीय आध्यात्मिक परम्परा का निर्वाहन करते हुए शंखनाद के साथ किया गया | विद्वान ब्राह्मणों के एक दल के द्वारा शंखनाद के अवसर पर मंत्रोच्चारण कर शास्त्रीय विधि विधान का पालन करते हुए भजन स्नाध्या का शुभारम्भ कराया गया | इस वैवाहिक समारोह में पूज्य महामंडलेश्वर, संत समाज एवं महात्माओं ने उपस्थित रहकर पाहवा परिवार को आशीर्वाद प्रदान किया |
समारोह में समाज के प्रबुद्ध व्यक्ती, राजनेता, शहर के प्रसिद्ध उद्योगपति, धार्मिक संस्थाओ के परमाध्यक्षों कि गरिमामयी उपस्थिति रही l
एक अनूठे और अनुकर्णीय अंदाज में मनाई गयी एक ख्यातिलब्ध समाजसेवी की पचासवीं वैवाहिक वर्षगाँठ सम्पन्न हुई l
More Stories
जिले के दो राशन की दुकानों के लाइसेंस किए गए निरस्त….राशन डीलरों के खिलाफ पाई गई अनिमित्ताएँ….डीलर सतेंद्र कुमार विक्रेता ज्वालापुर और डीलर नवदीप कुमार शर्मा ग्राम सकौती ब्लॉक नारसन के लाइसेंस को जिला अधिकारी ने कर दिया निरस्त….
ऑल इंडिया धनगर समाज महासंघ उत्तराखंड के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष मनोज धनगर ने पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद से मुलाकात कर धनगर समाज के महत्वपूर्ण मुद्दों पर की चर्चा….. स्वामी यतीश्वरानंद ने मनोज धनगर को मिठाई खिलाकर दी शुभकामनाएं…..
सीआईयू और कोतवाली रुड़की पुलिस का संयुक्त ऑपरेशन…. एसएसपी के इनपुट पर कैसिनों प्रकरण के बाद जाली नोट मामले में बड़ा खुलासा…गिरोह के 3 सदस्यों को दबोचा….6 लाख के जाली नोट के साथ जाली नोट बनाने के उपकरण सहित अन्य सामान बरामद….बाजार में चलाने का था प्लान,काम होने से पहले ही पुलिस ने दबोचा….