शिवालिकनगर नगरपालिका क्षेत्र को एक बड़ी सौगात मिली है। लगभग 1.50 करोड रुपए की लागत से शिवालिकनगर नगरपालिका के वार्ड 04 में मुख्य मार्ग पर अटल चौक के सामने स्थित आर क्लस्टर पार्क का निर्माण सौंदर्यीकरण किया जाएगा।निवर्तमान सभासदों,भाजपा पदाधिकारियों एवं स्थानीय नागरिकों की उपस्थिति में मुहुर्त पूजन कर पार्क का कार्य शुरू हुआ।
इस कार्य के लिए लगातार प्रयास करने वाले वरिष्ठ भाजपा नेता अतुल वशिष्ठ ने जानकारी देते हुए बताया कि लम्बे समय से इस पार्क के सौन्दर्यीकरण की मांग स्थानीय नागरिकों द्वारा की जा रही थी। पार्क में गंदगी का अम्बार लगा था।क्षेत्र के सौंदर्यीकरण की दिशाक्रम में क्षेत्रीय विधायक आदेश चौहान ने इस पार्क के सौंदर्यीकरण कार्य को हरिद्वार रूड़की विकास प्राधिकरण को प्रस्तावित किया।1.50 करोड की लागत से बनने वाले इस पार्क में अत्याधुनिक फाउन्टेन,गजीबो एवं डेकोरेटिव लाइटस लगाई जाएगी। सुरक्षा दीवार निर्माण सहित पार्क के अन्दर लोगो की सैर के लिए पैदल पथ के निर्माण के साथ ही बच्चों,महिलाओं एवं बुजुर्गों के लिए झूले,ओपन जिम आदि भी लगाए जाएंगे।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से नगरपालिका निवर्तमान सभासद अशोक मेहता,अजय मलिक,हरिओम चौहान, मंडल महामंत्री संदीप राठी,मंत्री अविनाश रोहेला,मीडिया सहसंयोजक गौरव पुंडीर,महिला मोर्चा मिडिया प्रभारी रंजीता झा,रविन्द्र कुमार, राकेश शर्मा, उपेन्द्र शर्मा,नरेश चंद शर्मा,अशोक उपाध्याय, ए एन उपाध्याय, अनुज शर्मा,शिवनरेश शर्मा,भारत भूषण चौहान,चतर सिंह यादव, पदम सिंह कंडारी,गौरव उपाध्याय उपस्थित रहे।
भवदीय
अतुल वशिष्ठ
More Stories
जिले के दो राशन की दुकानों के लाइसेंस किए गए निरस्त….राशन डीलरों के खिलाफ पाई गई अनिमित्ताएँ….डीलर सतेंद्र कुमार विक्रेता ज्वालापुर और डीलर नवदीप कुमार शर्मा ग्राम सकौती ब्लॉक नारसन के लाइसेंस को जिला अधिकारी ने कर दिया निरस्त….
ऑल इंडिया धनगर समाज महासंघ उत्तराखंड के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष मनोज धनगर ने पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद से मुलाकात कर धनगर समाज के महत्वपूर्ण मुद्दों पर की चर्चा….. स्वामी यतीश्वरानंद ने मनोज धनगर को मिठाई खिलाकर दी शुभकामनाएं…..
सीआईयू और कोतवाली रुड़की पुलिस का संयुक्त ऑपरेशन…. एसएसपी के इनपुट पर कैसिनों प्रकरण के बाद जाली नोट मामले में बड़ा खुलासा…गिरोह के 3 सदस्यों को दबोचा….6 लाख के जाली नोट के साथ जाली नोट बनाने के उपकरण सहित अन्य सामान बरामद….बाजार में चलाने का था प्लान,काम होने से पहले ही पुलिस ने दबोचा….