थाना बहादराबाद,नशा तस्करों के विरुद्ध हरिद्वार पुलिस की कार्यवाही लगातार जारी,दबोचा नशा तस्कर, 05.28 ग्राम स्मैक बरामद*
माननीय मुख्यमंत्री उतराखण्ड के ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन को सफल बनाने हेतु एसएसपी हरिद्वार द्वारा नशा तस्करों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने हेतु दिए गए कड़े दिशा निर्देशों पर काम करते हुए थाना बहादराबाद पुलिस द्वारा दौराने चैकिंग पुराना पथरी पावर हाउस बहादराबाद के पास अभियुक्त अकरम पुत्र मोहब्बत को 05.28 ग्राम स्मैक के साथ दबोचा गया।
*गिरफ्तार अभियुक्त*
अकरम पुत्र मोहब्बत निवासी मजरी मोहल्ला बहादराबाद जनपद हरिद्वार उम्र- 20 वर्ष
*बरामदा माल*
अवैध स्मैक 5.28 ग्राम
*पुलिस टीम में,
1- उ०नि० यशवीर सिंह नेगी- चौकी प्रभारी बाजार बहादराबाद
2- हे०का० देशराज
3- कानि० रणजीत सिंह
4- कानि० मुकेश नेगी शामिल रहें।
More Stories
सिडकुल पुलिस और एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट की कार्यवाही… HMT ग्रांड होटल पर की गई छापेमारी में…चार महिलाएं तीन पुरुष दबोचे…होटल की आड़ में चलाया जाए रहा था देह व्यापार का धंधा….धंधे का मुख्य खिलाड़ी होटल संचालक फरार….तलाश में जुटी पुलिस….
जिले के दो राशन की दुकानों के लाइसेंस किए गए निरस्त….राशन डीलरों के खिलाफ पाई गई अनिमित्ताएँ….डीलर सतेंद्र कुमार विक्रेता ज्वालापुर और डीलर नवदीप कुमार शर्मा ग्राम सकौती ब्लॉक नारसन के लाइसेंस को जिला अधिकारी ने कर दिया निरस्त….
ऑल इंडिया धनगर समाज महासंघ उत्तराखंड के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष मनोज धनगर ने पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद से मुलाकात कर धनगर समाज के महत्वपूर्ण मुद्दों पर की चर्चा….. स्वामी यतीश्वरानंद ने मनोज धनगर को मिठाई खिलाकर दी शुभकामनाएं…..