निर्माण एवं अनुरक्षण इकाई (गंगा) उत्तराखंड पेयजल निगम की जर्मन इन्फ्रास्ट्रक्चर बैंक (केएफडब्ल्यू) से वित्त पोषित 252 करोड़ रुपये की लागत की सीवर लाइन परियोजना का विधायक आदेश चौहान ने जगजीतपुर में किया भूमि पूजन…..

निर्माण एवं अनुरक्षण इकाई (गंगा) उत्तराखंड पेयजल निगम हरिद्वार की जर्मन इन्फ्रास्ट्रक्चर बैंक (केएफडब्ल्यू) से वित्त पोषित 252 करोड़ रुपये की लागत की सीवर लाइन परियोजना का भूमि पूजन गुरुवार को विधायक आदेश चौहान ने कनखल के जगजीतपुर में किया। परियोजना में 90 किलोमीटर नई सीवर लाइन डाली जाएगी। साथ ही पंपिंग स्टेशन का निर्माण किया जाएगा। गुरुवार को जगजीतपुर की भगवतीपुरम कॉलोनी विधि विधान से भूमि पूजन कर परियोजना का शुभारंभ हुआ। परियोजना से जगजीतपुर क्षेत्र और आसपास की 20 से अधिक कॉलोनीवासियों को लाभ मिलेगा। शुभारंभ के दौरान विधायक आदेश चौहान ने कहा कि क्षेत्र के विकास के साथ ही स्वच्छता की दिशा में यह परियोजना एक बड़ा कदम है। केंद्र और राज्य सरकार आमजन की हर प्रकार की सुविधा के लिए संकल्पित है।

के0एफ0डब्लयू0 जर्मन विकास बैंक से वित्तपोषित 252 करोड़ रुपए लागत की सीवर लाईन परियोजना का भूमि पूजन माननीय विधायक आदेश चौहान ने जगजीतपुर की भगवतीपुरम कालोनी में भूमि पूजन कर शुभारंभ कराया। इस योजना में 90 किमी. सीवर लाइन सहित पम्पिंग स्टेशन का निर्माण भी किया जाएगा।जिससे जगजीतपुर क्षेत्र के दर्जनों कॉलोनियों के हजारों परिवार लाभान्वित होंगे।
इस अवसर पर रानीपुर विधायक आदेश चौहान ने कहा कि क्षेत्र के विकास के साथ ही स्वच्छता की दिशा में यह परियोजना एक बड़ा कदम है।केंद्र और राज्य की भाजपा सरकार आमजन की हर प्रकार की सुविधा के लिए संकल्पित है।जगजीतपुर क्षेत्र में सीवरेज लाइन कार्य होने से दर्जनों कॉलोनियों के हजारों परिवार लाभान्वित होंगे।
इस अवसर पर विभागीय अधिकारी परियोजना प्रबंधक मीनाक्षी मित्तल वशिष्ठ, परियोजना अभियंता श्री अनूप भंडारी, कंसलटेंट अभियंता अखिलेश्वर प्रसाद एवं मंडल अध्यक्ष नागेंद्र राणा , जिला उपाध्यक्ष लव शर्मा, निवर्तमान पार्षद विपिन शर्मा , निवर्तमान पार्षद मनोज प्रालिया ,स्वामी राम स्वरूप ,डॉ नितिन कम्बोज, पवन कुमार, दुष्यंत राणा,सूबे सिंह, विमला ढोडियाल ,अजय बबली,कमल प्रधान,अनुज त्यागी, आशीष चौधरी पिंटू, नीतीश वालिया, सुनील पाल, विनोद सैनी, पवन शर्मा, जसबीर त्यागी, संदीप प्रधान,सन्नी प्राचे,नवजोत वालिया, युधिष्ठिर वालिया,प्रदीप मास्टर,रतन लाल, माता प्रसाद मिश्रा, राम बहादुर,मनोज चौहान, मनोज कुमार, अंशु कुमार,शेर सिंह ,हंस राज जोशी, श्रीमती सुदेश,पंडित नारायण शुक्ला,बिजेंद्र सिंह, राज कुमार,राज कुमार सैनी आदि कार्यकर्त्ता एवं सैकड़ो की संख्या में कालोनिवासी उपस्थित रहे।

भवदीय
अतुल वशिष्ठ
मीडिया प्रभारी विधायक रानीपुर

You may have missed