हरिद्वार के सिडकुल स्थित सेफगार्ड कंपनी ने जापानी कंपनी नोहमी बोसाई के साथ (ओएमयू) हस्ताक्षर किए हैं। ओएमयू हस्ताक्षर करने की वजह व्यापार को बढ़ावा देना है। बता दें कि 15 अक्तूबर में ही सिडकुल एसोसिएशन की कई कंपनियों ने तंजानिया से आए 22 प्रतिनिधिमंडल के साथ ओएमयू हस्ताक्षर किया है।आज सिडकुल स्थित भारतीय कंपनी सेफगार्ड इंडस्ट्रीज ने एक जापानी कंपनी नोहमी बोसाई के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए, जो दुनिया की सर्वश्रेष्ठ अग्नि पहचान प्रणाली कंपनियों में से एक है, जो भारतीय कंपनियों को अग्नि सुरक्षा, सेवा सहायता, उत्पाद विकास, विपणन फीडबैक आदि के क्षेत्र में जापानी तकनीक प्रदान करने के लिए भारतीय चैनल पार्टनर के रूप में काम करेगी। इस समझौता ज्ञापन से, अब भारतीय कंपनियों को सबसे अच्छी बिक्री के बाद की सेवा के साथ बहुत सस्ती कीमतों पर सर्वोत्तम तकनीक मिलेगी।हमारे देश में आग लगने की वजह से होने वाली दुर्घटनाओं से हर साल 30,000 करोड़ से ज़्यादा का नुकसान होता है। उचित चेतावनी प्रणाली का अभाव, उपकरणों की उच्च लागत और संचालन में कठिनाई इसके मुख्य कारण हैं। नोहमी बोसाई बहुत सहज और आसानी से संचालित होने वाले उपकरण बनाती है। धुआँ निकलने या तापमान में बदलाव होने पर ये उपकरण अलार्म बजाने के साथ ही आग लगने की सूचना देना शुरू कर देते हैं।एसआईआईएटीसीएच (पूर्व में एसएमएयू के नाम से जाना जाने वाला) ने अब उत्तराखंड की कंपनियों को विदेशी कंपनियों से जुड़ने में सुविधा प्रदान करना शुरू कर दिया है, ताकि विदेशी व्यापार को बढ़ावा दिया जा सके।इस अवसर पर नोहमी बोसाई भारतीय प्रबंध निदेशक श्री ओसामु इशिकी ने समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए और सेफगार्ड इंडस्ट्रीज की ओर से सेफगार्ड इंडस्ट्रीज के प्रबंध निदेशक डॉ राज के अरोड़ा ने हस्ताक्षर किए और दस्तावेजों का आदान-प्रदान किया।उल्लेखनीय है कि कुछ दिन पहले तंजानिया के एक प्रतिनिधिमंडल ने भी सिडकुल का दौरा किया था और निर्यात व आयात के अवसर तलाशने के लिए कुछ समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए थे।सेफगार्ड इंडस्ट्रीज एमडी डॉ. राज अरोड़ा ने कहा कि उत्तराखंड की कंपनियों में कारोबार को बढ़ावा देने के लिए एक सप्ताह में दो देशों के साथ ओएमयू हस्ताक्षर किए गए हैं। उन्होंने कहा कि कारोबार बढ़ने के साथ-साथ रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे।
इस मौके पर वैशाली अरोड़ा, अंकिता, पार्थिव कर्णवाल, सचिन कौशिक, सचिन गौड़, विवेक पराशर, राज सिंह, अभिषेक शर्मा, शिवम शर्मा, अभिजीत झा आदि मौजूद रहे।
सिडकुल की भारतीय कंपनी सेफगार्ड इंडस्ट्रीज ने जापानी कंपनी नोहमी बोसाई के साथ(ओएमयू) पर किए हस्ताक्षर….नोहमी बोसाई के भारतीय प्रबंध निदेशक ओसामु इशिकी ने समझौता ज्ञापन पर किए हस्ताक्षर….वही सेफगार्ड इंडस्ट्रीज के प्रबंध निदेशक डॉ राज के अरोड़ा ने हस्ताक्षर के दस्तावेजों का किया आदान-प्रदान……

More Stories
सिडकुल पुलिस और एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट की कार्यवाही… HMT ग्रांड होटल पर की गई छापेमारी में…चार महिलाएं तीन पुरुष दबोचे…होटल की आड़ में चलाया जाए रहा था देह व्यापार का धंधा….धंधे का मुख्य खिलाड़ी होटल संचालक फरार….तलाश में जुटी पुलिस….
जिले के दो राशन की दुकानों के लाइसेंस किए गए निरस्त….राशन डीलरों के खिलाफ पाई गई अनिमित्ताएँ….डीलर सतेंद्र कुमार विक्रेता ज्वालापुर और डीलर नवदीप कुमार शर्मा ग्राम सकौती ब्लॉक नारसन के लाइसेंस को जिला अधिकारी ने कर दिया निरस्त….
ऑल इंडिया धनगर समाज महासंघ उत्तराखंड के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष मनोज धनगर ने पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद से मुलाकात कर धनगर समाज के महत्वपूर्ण मुद्दों पर की चर्चा….. स्वामी यतीश्वरानंद ने मनोज धनगर को मिठाई खिलाकर दी शुभकामनाएं…..