तनवीर अली हरिद्वार’—हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण के सचिव ललित नारायण मिश्र ने आयुर प्लांट अभियान की शुरुआत की है।मिश्रा ने अतिथियों का स्वागत करते हुए पौधे उपलब्ध कराने के लिए आचार्य बालकृष्ण का आभार जताया और प्राधिकरण की ओर से गंग नहर की पटरी पर विकसित की जा रही ऑक्सीजन लेन तथा शहर भर में पौधारोपण कर हरियाली बांटने की मुहिम के बारे में विस्तार से जानकारी दी।इस अभियान के तहत पतंजलि योगपीठ के सहयोग से हर हरिद्वार के हर घर औषधीय गुणोंं वाले गिलोय, तुलसी और एलोवेरा के पौधों को पहुंचाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। आज पतंजलि योगपीठ के महामंत्री आचार्य बालकृष्ण और ललित नारायण मिश्र ने 20 सामाजिक संगठनों से जुड़े लोगों को पौधे बांटकर अभियान की शुरुआत की।
पतंजलि योगपीठ के महामंत्री आचार्य बालकृष्ण ने लोगों को अधिक से अधिक पौधे रोपने के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि पौधों से प्रेम करिए वह तुम्हें सुरक्षा प्रदान करेंगे।इस दौरान आचार्य बालकृष्ण ने एचआरडीए सचिव ललित नारायण मिश्र के इस अभियान की प्रशंसा की और कहा कि इस अभियान से निश्चित रूप से हरिद्वार हरित द्वार बनेगा। हरिद्वार को हरित द्वार बनाए जाने की जो परिकल्पना है वो बहुत ही प्रशंसनीय है। इस अभियान को सफल बनाने के लिए पतंजलि योगपीठ पूूूरी तरह से उनकेेे साथ है। इस दौरान बालकृष्ण ने गिलोय तुलसी और एलोवेरा के पौधों के औषधीय गुणों महत्वता भी बताई। उन्होंने बताया कि गिलोय की उत्पत्ती अमृत कलश से ही हुई थी और यह पौधा बहुत ही गुणकारी है।
बुधवार को हरिद्वार-रुड़की विकास प्राधिकरण की ओर से शहर को हरा भरा बनाने के लिए चलाई जा रही पौधारोपण मुहिम के अंतर्गत सिटी कांप्लेक्स मायापुर में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने यह बात कही।एचआरडीए सचिव ललित नारायण मिश्र ने कहा कि 20 समाजसेवी संगठनों के सहयोग से उन्होंने आयुर प्लांट अभियान की शुरुआत की है, वो अन्य संगठनों से भी अपील करते है कि वो अभियान से जुड़े और अपने पर्यावरण को स्वच्छ बनाने के लिए अधिक से अधिक पौधो को वितरण करें। उन्होंने कहा कि आज के समय मे हर घर मे लोग पौधे उगाते है इसलिए उनका मानना है कि इन पौधों के साथ ही औषधीय पौधे भी उगाए जाएं ताकि अच्छे वातावरण के बीच अपने स्वास्थ्य के लिए भी ये बहुत लाभकारी हो। उन्होंने सभी संगठनों और पर्यावरण मित्रो से भी इस अभियान से जुड़ने की अपील के साथ कहा कि उनके पास पौधों की कमी नही है, लोग आगे आयें और पौधे ले जाकर हर घर तक पहुंचाएं।
कार्यक्रम में योगी रजनीश, समाजसेवी डॉ. विशाल गर्ग, बीइंग भगीरथ के संयोजक शिखर पालीवाल, कश्यप फाउंडेशन के अध्यक्ष अरुण कश्यप, श्री गंगा सभा के स्वागत मंत्री डॉ. सिद्धार्थ चक्रपाणि, हरिद्वार नागरिक मंच के महामंत्री राजेश शर्मा, एनयूजे जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र चौधरी, वरिष्ठ पत्रकार अनूप कुमार, पर्यावरण क्लीन एंड ग्रीन सोसायटी के अध्यक्ष लव शर्मा, सचिव विक्रम सिंह सिद्धू, गोसेवक अनिकेत गिरी, भाजपा नेता रजनीश सहगल, मुख्य कृषि अधिकारी विकेश कुमार यादव, मुख्य उद्यान अधिकारी नरेंद्र यादव, प्राधिकरण के मुख्य वित्त नियंत्रक, ब्लड वालंटियर के संयोजक शेखर सतीजा, ज्वालापुर व्यापार मंडल के अध्यक्ष विपिन गुप्ता, समाजसेवी अभिषेक वालिया, प्राधिकरण के प्रशासनिक अधिकारी विनोद राव सहित बड़ी संख्या में सामाजिक एवं स्वयंसेवी संगठनों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया जिन्हें आचार्य बालकृष्ण ने पौधे भेंट कर पौधारोपण के लिए प्रेरित किया।
कार्यक्रम में योग का सांकेतिक प्रदर्शन करने वाली नन्ही बालिका यशस्वी को मुहिम का ब्रांड अंबेसडर भी नामित किया गया।
More Stories
थानाध्यक्ष जीआरपी देहरादून अशोक कुमार बने इंस्पैक्टर….. SP GRP तृप्ति भट्ट ने पहनाए स्टार….2008 बैच के पुलिस ऑफिसर को तीसरा स्टार लगाए जाने पर पूरे जीआरपी स्टाफ ने दी बधाई देकर दी शुभकामनाएं….
हरिद्वार जमीन घोटाले में धामी सरकार ने की बड़ी कार्रवाई…. दो आईएस और एक पीसीएस अफसर समेत कुल 12 लोगों को किया सस्पेंड….डीएम, एसडीएम और पूर्व नगर आयुक्त पर भी गिरी गाज…15 करोड़ की जमीन 54 करोड़ में खरीदना का है मामला…..
“एंजिल्स एकेडमी, बहादराबाद ने रचा सफलता का कीर्तिमान – 10 वीं व 12 वीं बोर्ड परीक्षाओं में छात्रों ने किया उत्कृष्ठ प्रदर्शन”