हरिद्वार में फॉरेस्ट डिपार्टमेंट की टीम ने एक वन तस्कर को पकड़ने में हाथ लगी कामयाबी….वन तस्कर जसपाल को चंडी घाट से गिरफ्तार कर….गुलदार की एक खाल की बरामद….

हरिद्वार वन प्रभाग की टीम ने शनिवार को एक आरोपी को गुलदार की खाल के साथ गिरफ्तार कर लिया। टीम पूरे प्रकरण की जांच कर अन्य आरोपियों की तलाश में भी जुटी है। आरोपी मूलरूप से उत्तरकाशी की पुरोला तहसील के खलाड़ी गांव का रहने वाला है। हरिद्वार और श्यामपुर रेंज की टीम ने शनिवार को मुखबिर की सूचना पर आरोपी को चंडी नमामि गंगे घाट से हिरासत में ले लिया। तलाशी के दौरान आरोपी के कब्जे से काले रंग बैग में गुलदार की खाल पकड़ी गई। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम जसपाल सिंह निवासी ग्राम खलाड़ी तहसील पुरोला जिला उत्तरकाशी बताया है।

हरिद्वार में फॉरेस्ट डिपार्टमेंट की टीम ने एक वन तस्कर को पकड़ने में सफलता हासिल की है। वन तस्कर के पास से वन विभाग को एक गुलदार की खाल भी बरामद हुई है। मुखबिर की सूचना पर हरिद्वार और श्यामपुर रेंज की संयुक्त टीम ने आरोपी जसपाल को चंडी घाट से गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे कोर्ट में पेश कर दिया गया है। पूछताछ में सामने आया कि आरोपी बाहर से गुलदार की खाल लेकर आया था।

शैलेन्द्र सिंह नेगी, रेंज ऑफिसर, वन विभाग

You may have missed