अवैध स्मैक के साथ दो युवकों को पुलिस ने किया गिरफ्तार…

तनवीर अली हरिद्वार।
हरिद्वार के शहरी और ग्रामीण इलाकों में मादक और द्रव्य पदार्थो की अवैध बिक्री की रोकथाम के लिए आला अधिकारियों ने निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान के तहत रानीपुर कोतवाली पुलिस के हाथ लगी कामयाबी।कोतवाली क्षेत्र के भगत सिंह चौक के पास स्थित गांधी पार्क से दो युवकों को किया गिरफ्तार। दोनों के पास 17.26 ग्राम अवैध स्मैक की बरामद।
दोनों बाइक से स्मैक को बेचने जा रहे थे इसी दौरान मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने की कार्यवाही।
पुलिस ने दोनों के खिलाफ एनडीपीएस की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कोर्ट मे किया पेश।
आगे की जांच में जुटी पुलिस।

बरामद माल का विवरण:1. अभि0 मोहित उर्फ काका उपरोक्त के कब्जे से बरामद माल कुल – 9.00 ग्राम अवैध स्मैक।
2. अभि0 गौरव कुमार उपरोक्त के कब्जे से बरामद माल कुल – 08.26 ग्राम अवैध स्मैक
3. मो0सा0 हीरो स्पलैण्डर रंग लाल रजि0 नम्बर-UA08-1778

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में,                श्रीमती डा0 विशाखा अशोक भदाणे सहायक पुलिस अधीक्षक /क्षेत्राधिकारी सदर हरिद्वार।
कुन्दन सिंह राणा, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रानीपुर, हरिद्वार,
उ0नि0 मेहराजूदीन कोतवाली रानीपुर हरिद्वार
उ०नि० विकास रावत कोतवाली रानीपुर हरिद्वार
कॉन्स्टेबल सोहन राणा कोतवाली रानीपुर,
कॉन्स्टेबल प्रमोद गोस्वामी कोतवाली रानीपुर,
कॉन्स्टेबल कुलदीप कोतवाली रानीपुर,
कॉन्स्टेबल केशर सिंह चौहान कोतवाली रानीपुर,
कॉन्स्टेबल सतेन्द्र चौधरी नारकोटिक्स सैल हरिद्वार।शामिल रहे।

You may have missed