विश्व पर्यावरण दिवस) के अवसर पर सशस्त्र प्रशिक्षण केन्द्र हरिद्वार के अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा….प्रशिक्षण केन्द्र परिसर में लगाए गए फलदार एवं छायादार वृक्ष…..

तनवीर अली हरिद्वार:—ग्लोबल वार्मिंग और वायु प्रदुषण से जूझ रहे समस्त विश्व के लिए इन समस्याओं का एकमात्र उपाय धरातल पर वन क्षेत्र को बढाना एवं वृक्षों का रखरखाव ही है। एक प्राणी होने के नाते हमारे पास जीवित रहने के लिए प्रकृति द्वारा निःशुल्क प्रदत्त ऑक्सिजन का कोई विकल्प नही है। 

आज (विश्व पर्यावरण दिवस) के अवसर पर सशस्त्र प्रशिक्षण केन्द्र हरिद्वार के अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा पुलिस उपमहानिरीक्षक अरूण मोहन जोशी के पर्यवेक्षण में मुख्य अतिथि पर्यावरणविद प्रो० दिनेश भट्ट एवं पं0 गंगा प्रसाद शर्मा,पूर्व प्राचार्य संस्कृत महाविद्यालय एवं रवि बाबू शर्मा (अध्यक्ष) हरिद्वार विकास समिति द्वारा पर्यावरण पर प्रस्तुतिकरण देकर सभी को पर्यावरण के सम्बन्ध में जानकारी प्रदान की गयी व सभी कार्मिकों को जागरूकता के साथ-साथ पर्यावरण में हो रहे बदलाव एवं उनके प्रभावों के बारे में विस्तृत जानकारी देकर सभी को पर्यावरण के महत्व के बारे समझाया गया। इस दौरान प्रस्तुतिकरण के पश्चात सभी अधि0/कर्म गणों द्वारा प्रशिक्षण केन्द्र परिसर में
फलदार एवं छायादार वृक्ष लगाए गए।

इस दौरान प्रशिक्षण संस्थान से उप प्रधानाचार्य
सुरजीत सिंह पंवार, पुलिस उपाधीक्षक, प्रशिक्षण मोहन लाल, प्रतिसार निरीक्षक नरेश जखमोला, एच0डी0आई0 संदीप सिंह नेगी, उ0नि0 सरिता शाह. उ0नि0 रजनी गोस्वामी, उ0नि0 गुरप्रीत कौर, उ0नि0 निशान्त कुमार, उ0नि0 राजेन्द्र प्रसाद लखेडा
व समस्त एटीसी स्टॉफ के कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

You may have missed