शातिर चैन स्नेचर को पुलिस ने किया गिरफ्तार…..प्रेस वार्ता के दौरान एसपी देहात ने किया खुलासा …

तनवीर अली हरिद्वार:–रुड़की सिविल लाइन कोतवाली पुलिस ने चैन स्नैचिंग मामले में एक शातिर बदमाश को गिरफ्तार कर लूट की चेन भी बरामद की है।फिलहाल पुलिस पकड़े गए चेन स्नैचर का अपराधिक इतिहास तलाशने में जुटी है।

एसपी देहात प्रमेन्द्र सिंह डोभाल ने प्रेस वार्ता के दौरान खुलासा करते हुए बताया कि आरोपी मुंतज़िर पुत्र इस्लाम गांव तहसील थाना नागल जिला सहारनपुर का निवासी था जो पिछले लंबे समय से अलग-अलग स्थानों पर ठिकाने बदलकर घर से रह रहा था।और पुलिस को लगातार चकमा दे रहा था हालांकि आरोपी मुंतजीर गंभीर मामलों में पहले भी जेल जा चुका है आरोपी उत्तराखंड उत्तर प्रदेश जैसे राज्यों में लूट चोरी और हत्त्या जैसी घटनाओं को भी अंजाम दे चुका है। फिलहाल पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश कर दिया।

आरोपी को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में, अमर चंद शर्मा कोतवाली प्रभारी सिविल लाइन रुड़की व0उ0नि0 दीप कुमार कोतारूडकी
उ0नि0 नरेन्द्र कुमार कोतवाली रूडकी
उ0नि0 रणजीत खनेडा कोतवाली रूडकी
उ0नि0 विनोद रावत कोत० रूडकी
उ0नि0 राजीव उनियाल कोत० रूडकी
उ0नि0 रूकम सिंह कोत0 रूडकी
म0उ0नि0 भावना पंवार कोत० रूडकी
एएसआई अहसान अली सीआईयू रूडकी
कान्स0 281 विनोद चपराना कोत0 रूडकी
कान्स0 125 भीम दत्त कोत० रूडकी
कान्स0 1525 हुकम सिह कोत0 रूडकी
कान्स0 466 राहुल कोत0 रूडकी
कान्स0 586 हासिम
कान्स0 167 लईक
कान्स0 देवेन्द्र राघव
कान्स0 सुरेश रमोला सीआईयू रूडकी
कान्स0 नितिन सीआईयू रूडकी
कान्स0 अशोक सीआईयू रूडकी शामिल रहे।

You may have missed