चोरी की घटना को अंजाम देने वाले चोर को पुलिस ने किया गिरफ्तार…..सीओ ने थाने में प्रेस वार्ता के दौरान किया खुलासा….देखें पूरी खबर…

तनवीर अली हरिद्वार:–हरिद्वार के कलियर थाना पुलिस ने क्षेत्र के ग्राम मुक़र्रबपुर में तीन जून की रात को हुई चोरी का सफलतापूर्वक खुलासा कर दिया है। आपको बता दे तीन जून को मुकर्रबपुर गांव में रात को घर मे घुसकर अज्ञात चोरों ने घर मे रखे सोने व चांदी के जेवरात और सात हजार रुपए की नगदी चोरी कर फरार हो गए थे।पीड़ित गुलसनव्वर पुत्र अबलु हसन ने कलियर थाने में तहरीर देकर चोरों के खिलाफ कार्रवाई करने कि मांग की थी।कलियर पुलिस ने तहरीर के आधार पर अज्ञात चोर के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत जांच पड़ताल शुरू कर दी थी।इसी दौरान पुलिस टीम को कामयाबी हाथ लगी।

सीओ रुड़की बीएस चौहान ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कलियर थाना अंतर्गत मुक़र्रबपुर में तीन जून को गुलसनव्वर पुत्र अबलु हसन ने तहरीर देकर बताया था कि उसके घर मे अज्ञात चोर ने घर मे रखे सात हजार रूपये व सोने चांदी के जेवरात उस वक्त चोरी कर लिए थे जब रात को वह अपने घर मे सो रहा था।तहरीर के आधर पर अज्ञात में मुकदमा पंजीकृत कर एक टीम बनाकर अलग अलग स्थानों पर संदिग्धों से पूछताछ कर सीसीटीवी, फुटेज चैक कर मुखबिर तंत्र को सक्रिय कराकर चोरी करने वाले रिहान उर्फ काला पुत्र स्व यूसुफ अली 26 वर्ष निवासी गुर्जरवाड़ा मदीना कालोनी थाना देवबन्द जिला सहारनपुर यूपी को हाल मंगलौर में किराए के मकान से गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी किये गए सोने चांदी के जेवरात व 2660 रुपये की नगदी बरामद की गई है।आरोपी से पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर उसने बताया कि वह पहले भी चोरी के मामले में जेल जा चुका है।आरोपी युवक के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पैश किया जा रहा है ।घटना का खुलासा करने वाली पुलिस की टीम को एसएसपी द्वारा ढाई हजार के इनाम की घोषणा की की है।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में। धर्मेन्द्र राठी प्रभारी कलियर थाना हरिद्वार। उपनिरीक्षक शिवानी नेगी,यशवंत सिंह खत्री, कांस्टेबल मोहम्मद हनीफ,संजय पाल,देवीप्रसाद,श्रीकांत शामिल रहे।

You may have missed