हरिद्वार, 26 अक्टूबर: केंद्रीय सतर्कता आयोग के निर्देशानुसार हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी बीएचईएल हरिद्वार में सतर्कता जागरूकता सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है । 26 अक्टूबर से 1 नवम्बर तक चलने वाले इस वर्ष के सतर्कता जागरुकता सप्ताह की विषयवस्तु है “स्वतंत्र भारत @ 75 : सत्यनिष्ठा से आत्मनिर्भरता”।
वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित कार्यक्रम में बीएचईएल के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक डा. नलिन सिंघल ने उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सत्यनिष्ठा की शपथ दिलायी । उन्होंने सभी कर्मचारियों को अत्यंत सचेत एवं सतर्क रहते हुए अपने कर्तव्यों का पालन करने का संदेश दिया । साथ ही श्री सिंघल ने कहा कि हम सभी संस्थान की नीतियों और नियमों का अनुपालन पूरी निष्ठा से करें । इस दौरान बीएचईएल के सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने भी अपने-अपने विभागाध्यक्षों के माध्यम से ईमानदारी व पारदर्शिता से कार्य करने हेतु सत्यनिष्ठा की शपथ ली ।
उल्लेखनीय है कि सतर्कता जागरूकता सप्ताह के अवसर पर बीएचईएल सतर्कता विभाग द्वारा कर्मचारियों एवं उनके परिजनों के लिए निबंध, स्लोगन तथा पोस्टर आदि विभिन्न प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया जा रहा है ।
More Stories
कारगिल विजय दिवस को शौर्य विजय दिवस को धूमधाम से मनाए जाने के लिए….जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के निर्देशन में अपर जिलाधिकारी प्रशासन पीएस चौहान के अध्यक्षता में जिला सभागार में बैठक की गई आयोजित….
सिडकुल क्षेत्र में सनकी प्रेमी ने सरेराह प्रेमिका की धारदार हथियार से गला रेतकर की नृशंस हत्या…. तीसरे की एंट्री होने पर पूर्व प्रेमी ने दिया घटना को अंजाम….मामले की जांच में जुटी पुलिस….
खनन विभाग की छापेमारी से अवैध खनन कारोबारियों में मचा हड़कंप…. डीएम के निर्देश पर हुई कार्यवाई में अवैध खनन कर रहे पोकलैंड, जेसीबी समेत कई वाहन किए सीज…. राज्य को राजस्व नुकसान पहुंचाने वालों को डीएम ने दी सख्त चेतावनी….