हरिद्वार के ज्वालापुर क्षेत्र में आठवीं की छात्रा से दुष्कर्म करने के मामले में फरार चल रहे आरोपी तक आखिरकार पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। कनखल क्षेत्र के गांव के रहने वाले बताए जा रहे आरोपी की घटनास्थल के पास ही मोटरसाइकिल मैकेनिक की दुकान है। देर रात एसएसपी डॉ योगेंद्र सिंह रावत ने भी आरोपी से पूछताछ कर घटना की जानकारी ली।गिरफ्तार आरोपी को पुलिस ने कोर्ट में पैश कर दिया।
कुछ दिन पूर्व ज्वालापुर क्षेत्र की रहने वाली एक छात्रा को बहला-फुसलाकर ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया था। आठवीं कक्षा में अध्ययनरत छात्रा ट्यूशन जाने के लिए घर से निकली थी। ट्रांसपोर्ट नगर के पास एक मोटरसाइकिल सवार युवक उसे बहला-फुसलाकर एक भूखंड में ले गया था और उसके साथ दुष्कर्म किया था। छात्रा के साथ हुई इस घटना को पुलिस को ने काफी गंभीरता से लिया था। एसएसपी डॉ योगेंद्र सिंह रावत ने ज्वालापुर के अलावा आसपास के थाने कोतवाली की पुलिस और एसओजी टीम को भी आरोपी को गिरफ्तार करने की जिम्मेदारी दी थी। करीब पांच दिन बाद हरिद्वार पुलिस को सफलता मिल गई। 100 से अधिक सीसीटीवी कैमरे को खंगालने के बाद पुलिस टीम आरोपी को दबोच ने में कामयाब रही। पूछताछ में सामने आया कि आरोपी कई दिन से छात्रा पर निगाह रखे हुए था और उस दिन उसे बहला-फुसलाकर ही ले गया था। आरोपी गांव जमालपुर कला कनखल का रहने वाला है और ट्रांसपोर्ट नगर में उसकी मोटरसाइकिल मैकेनिक की दुकान है। शादीशुदा आरोपी का एक साल का एक बच्चा भी है ।आरोपी के हत्थे चढ़ने पर एसएसपी डॉ योगेंद्र सिंह रावत, एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय समेत आला अधिकारियों ने एसओजी कार्यालय पहुंचकर आरोपी से पूछताछ कर पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली। जिसके बाद आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया।
गिरफतार व्यक्ति का नाम पता
रमजानी पुत्र गफूर अली उम्र 28 वर्ष नि0 ग्राम जमालपुर कला थाना कनखल हरिद्वार
पुलिस टीम में
सुश्री रेखा यादव स0पु0अ0/ क्षेत्राधिकारी ज्वालापुर
प्र०नि० कुन्दन सिह राणा रानीपुर
प्र०सीआईयू रणजीत तोमर हरिद्वार
उ0नि0 आनन्द मेहरा
उ0नि0 दीपक चौधरी
उ0नि0 पम्मी गोतम
कान्स० सुनील सैनी ज्वालापुर
कान्स० आलोक नेगी
कान्स० दीप गौड रानीपुर
कान्स0 पदम सीआईयू हरिद्वार
कान्स0 हरवीर सीआईयू हरिद्वार
कान्स0 अजय सिंह सीआईयू हरिद्वार
कान्स० नितुल यादव ज्वालापुर
कान्स० चालक आनन्द
कान्स० जसरूद्दीन ज्वालापुर
कान्स० सुनील ज्वालापुर
प्र०नि० चन्द्र चन्द्राकर नैथानी ज्वालापुर
थानाध्यक्ष संजीव थपलियाल बहादराबाद
व0उ0नि0 नितेश शर्मा ज्वा०
उ0नि0 शेख सद्दाम
उ0नि0 विकास रावत- रानीपुर
हे०कान्स० सुन्दर सिंह सीआईयू हरिद्वार
कान्स0 09 रोहित ज्वालापुर
कान्स० निर्मल ज्वालापुर
कान्स0 768 वीरेन्द्र ज्वापुर
कान्स० उमेश सिह सीआईयू हरिद्वार
कान्स० विवेक सीआईयू हरिद्वार
कान्स० प्रेम ज्वालापुर
कान्स० विनोद ज्वालापुर
कान्स० देवेन्द्र ज्वालापुर
कान्स० वीरेन्द्र ज्वालापुर
कान्स0 लक्ष्मण प्रसाद ज्वालापुर शामिल रहे।
More Stories
कारगिल विजय दिवस को शौर्य विजय दिवस को धूमधाम से मनाए जाने के लिए….जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के निर्देशन में अपर जिलाधिकारी प्रशासन पीएस चौहान के अध्यक्षता में जिला सभागार में बैठक की गई आयोजित….
सिडकुल क्षेत्र में सनकी प्रेमी ने सरेराह प्रेमिका की धारदार हथियार से गला रेतकर की नृशंस हत्या…. तीसरे की एंट्री होने पर पूर्व प्रेमी ने दिया घटना को अंजाम….मामले की जांच में जुटी पुलिस….
खनन विभाग की छापेमारी से अवैध खनन कारोबारियों में मचा हड़कंप…. डीएम के निर्देश पर हुई कार्यवाई में अवैध खनन कर रहे पोकलैंड, जेसीबी समेत कई वाहन किए सीज…. राज्य को राजस्व नुकसान पहुंचाने वालों को डीएम ने दी सख्त चेतावनी….