जीआरपी ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर…बांद्रा एक्सप्रेस में हुई चोरी की घटना का किया पर्दाफाश … आरोपी के कब्जे से चोरी की गई रकम कि बरामद…

हरिद्वार:–जीआरपी ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर बांद्रा एक्सप्रेस में हुई चोरी की घटना का पर्दाफाश करते हुए आरोपी के कब्जे से बीस हजार रुपये की रकम बरामद की है।

आपको बता दे आरोपी ने पूछताछ में चोरी की वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया है सांसी बिरादरी से ताल्लुक रखने वाला आरोपी ट्रेन में सामान चढ़ाने में मदद करने के बहाने चोरी की वारदात को अंजाम देता था। आरोपी का आपराधिक इतिहास भी खंगाला जा रहा है।

नाम पता अभियुक्त
विनोद पुत्र श्री तालेराम निवासी ग्राम जोनधन कला, थाना- इसराना, जनपद- पानीपत (हरियाणा)
बरामद माल
रूपये 20,000/- नगद
पुलिस टीम सदस्य
1- उ0नि0 विनोद कुमार- थाना GRP हरिद्वार
2- कानि0 53 महेश कुमार- थाना GRP हरिद्वार

You may have missed