ईद मिलादउल नबी 12 रबीउल अव्वल के प्रस्तावित जुलूसों के संबंध में… जुलूस संयोजको के साथ कोतवाली प्रभारी निरीक्षक द्वारा ली गई मीटिंग ….

ईद मिलादउल नबी 12 रबीउल अव्वल के प्रस्तावित जुलूसों के संबंध में जुलूस संयोजको के साथ कोतवाली प्रभारी निरीक्षक द्वारा मीटिंग ली गई । जिसमें सभी संयोजको को कोविड-19 के नियमों का पालन करने हेतु निर्देशित किया गया ।

आपको बता दे आज ज्वालापुर कोतवाली में हुई मीटिंग में ईदमिलादुन्नबी के कार्यक्रमों को लेकर विस्तार से चर्चा की गई मीटिंग में पहुंचे सभी जिम्मेदारों ने अपनी अपनी बात रखी और सभी लोगों ने अपने अपने सुझाव पेश किये वही मीटिंग में मौजूद लोगों ने कहा प्रशासन द्वारा हमें जो भी कहा जायेगा उसमें हम सहयोग करते हुए जो भी गाइडलाइन होगी उसके अनुसार ही सभी कार्यक्रमों को किया जाएगा।इस दौरान जुलूस का क्या रूट रहता है और कहां कहां स्वागत किया जाता है।साथ ही व्यवस्थाओं और सुरक्षा को लेकर पुलिस और मौजजिज लोगों के बीच विचार विमर्श किया गया।

You may have missed