लक्सर एसडीएम वैभव गुप्ता ने अवैध खनन के खिलाफ ताबड़तोड़ छापामारी करते हुए…. एक डंपर सहित सात ट्रैक्टर ट्रालियो को किया सीज….

हरिद्वार:-लक्सर के सुल्तानपुर में अवैध खनन कर रहे आठ वाहनों को प्रशासन ने सीज किया है। जानकारी के मुताबिक एसडीएम वैभव गुप्ता को सुल्तानपुर क्षेत्र में अवैध खनन की सूचना मिल रही थी। इस पर एसडीएम ने बीती रात महतौली के पास बाणगंगा नदी घाट में छापेमारी की। इस दौरान एसडीएम को बड़ी संख्या में वाहन अवैध खनन करते मिले। प्रशासन की टीम को देखकर कई लोग वाहनों को खेतों के रास्ते लेकर फरार हो गए, जबकि सात ट्रैक्टर, ट्राली व एक डंफर को टीम ने पकड़ लिया। एसडीएम गुप्ता ने बताया कि सभी वाहनों को सीज कर दिया गया है।


लक्सर एसडीएम वैभव गुप्ता ने अवैध खनन के खिलाफ ताबड़तोड़ छापामारी करते हुए एक डंपर सहित सात ट्रैक्टर ट्रालियो को सीज कर अपने आवास के बाहर खड़ा कर दिया। एसडीएम द्वारा की गई इस बड़ी कार्रवाई के बाद खनन माफियाओं में हड़कंप मच गया है। दरअसल क्षेत्र में इन दिनों अवैध खनन धड़ल्ले से जारी है। रात को चोरी छिपे गँगा और बाणगंगा नदी में खनन किया जा रहा है। लगातार मिल रही शिकायतों का संज्ञान लेकर एसडीएम वैभब गुप्ता ने ये कार्रवाई की है। एसडीएम वैभव गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि क्षेत्र से अवैध खनन की सूचनाएं मिल रही थी। इसी क्रम में तहसील टीम के साथ दबिश दी गई। जिसमें अवैध खनन से भरी 7 ट्रैक्टर ट्रालियां और एक डंपर को परिवहन करते हुए पाया गया। जिन्हें सीज किया गया है और अग्रिम कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। वही एसडीएम की कार्रवाई से अवैध खनन कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ है।

You may have missed