रानीपुर कोतवाली पुलिस ने भेल कैंपस से चोरी हुए लाखों रुपये के कॉपर को बरामद कर…चोरी की वारदात को अन्जाम देने वाले छह आरोपियों को किया गिरफ्तार….

हरिद्वार की रानीपुर कोतवाली क्षेत्र के भेल एचआरडीसी कैंपस से चोरी हुए लाखों रुपये के कॉपर को बरामद करते हुए रानीपुर कोतवाली पुलिस ने छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जबकि गैंग के तीन आरोपी अभी भी पकड़ से बाहर हैं। नशे की लत को पूरा करने के लिए आरोपियों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया था।सभी के खिलाफ कार्यवाही करते हुए जेल भेजा जा रहा है।

भेल की सुरक्षा में तैनात होमगार्ड के कंपनी कमांडर राकेश कुमार सैनी ने पुलिस को सूचना दी थी कि 13 अक्तूबर को एचआरडीसी कैंपस में हाइड्रो जनरेटर की कापर चोरी कर ली गई थी। घटना के खुलासे में जुटी पुलिस टीम ने गुरुवार देर रात मुखबिर की सूचना पर मोमिन पुत्र शरीफ, मदन पाल पुत्र स्व. घनपत पाल, वासिद पुत्र आस मोहम्मद, कासिम पुत्र भूरा निवासीगण विष्णुलोक कालोनी, किरन पाल उर्फ रिंकू पुत्र घसीटा लाल निवासी मोहल्ला कड़च्छ ज्वालापुर एवं नीतीश पुत्र मनोज चौधरी निवासी बल्लभगढ़ चावला कॉलोनी फरीदाबाद हरियाणा हाल निवासी गांव जमालपुर खुर्द शिवम विहार कालोनी रानीपुर को दबोच लिया। जिनके कब्जे से चोरी गए माल के 10 कटे हुए पीस कॉपर वायर बार, वायर काटने के उपकरण एक पेचकस, एक हथौड़ी लोहा, एक वायर कटर कैंची, दो हैक्सा मशीन एवं ब्लेड मशीन बरामद हुए। पूछताछ में आरोपियों ने अपने तीन साथी दानिश पुत्र मुन्ना, अमित पुत्र कालूराम निवासीगण विष्णुलोक कालोनी एवं गुलजार उर्फ गांगा पुत्र बुंदू मोहल्ला चौहानान के नाम भी पुलिस को बताए। जिनकी तलाश में पुलिस जुटी है। पुलिस के अनुसार आरोपियों को नशा करने की आदत है और वह तांबे का सामान चोरी करके कबाड़ियों को बेच कर नशे का सामान खरीदते हैं।सभी के खिलाफ कार्यवाही करते हुए जेल भेजा जा रहा है।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में,
1.श्री कुंदन सिंह राणा प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रानीपुर हरिद्वार
2.उप निरीक्षक अनुरोध व्यास थाना कोतवाली रानीपुर हरिद्वार
3.उप निरीक्षक प्रमोद नेगी थाना कोतवाली रानीपुर हरिद्वार
4. उप निरीक्षक विकास रावत थाना कोतवाली रानीपुर हरिद्वार
5.कांस्टेबल चंदन सिंह कोतवाली रानीपुर हरिद्वार
6. कांस्टेबल कपिल चौहान कोतवाली रानीपुर हरिद्वार
7. कांस्टेबल मुकेश राजभर कोतवाली रानीपुर हरिद्वार
8. कांस्टेबल कपिल कुमार कोतवाली रानीपुर हरिद्वार
9. कांस्टेबल स्वराज कोतवाली रानीपुर हरिद्वार
10. कांस्टेबल राजवीर राणा कोतवाली रानीपुर हरिद्वार।शामिल रहें।

You may have missed