जनपद हरिद्वार में आला अधिकारियों के निर्देश पर द्रव्य और मादक पदार्थों की अवैध बिक्री और तस्करी की रोकथाम को चलाए जा रहे अभियान के तहत हरिद्वार जिले की नारकोटिक्स सेल ने पथरी थाने की पुलिस को साथ लेकर गाड़ोवाली गांव में छापा मार कर नाशीलें पदार्थों का जखीरा बरामद किया है। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर 32 ग्राम स्मैक, आधा किलो चरस और 88 हजार की नकदी भी बरामद की है। छानबीन में पता चला है कि इस गांव से तस्कर आसपास के क्षेत्र में गांजा और चरस बेचते थे।
बुधवार रात गाड़ोवाली गांव में मारा छापा
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. योगेंद्र सिंह रावत ने नशा तस्करों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। जिस पर नारकोटिक्स सेल प्रभारी मनोज कुमार मेनवाल ने नशे का धंधा करने वालों की धरपकड़ के लिए जाल बिछाया। मुखबिर से सूचना मिलने के बाद इंस्पेक्टर मनोज मेनवाल ने अपनी टीम और पथरी पुलिस के साथ मिलकर बुधवार रात गाड़ोवाली गांव में छापा मारा।
88 हजार की नकदी भी मिली
इस कार्रवाई में दो तस्कर पुलिस के हत्थे चढ़ गए। उनसे स्मैक और अच्छी खासी मात्रा में चरस बरामद हुई है। साथ ही चरस और स्मैक बेचकर जुटाई गई 88 हजार की नकदी भी मिली है। आरोपियों ने अपने नाम गुलजार व अफजाल निवासी गाड़ोवाली पथरी बताए।
नशे के धंधेबाजों को किसी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा
थानाध्यक्ष रविंद्र कुमार ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। उन्हें कोर्ट में पेश किया जा रहा है। नारकोटिक्स सेल के प्रभारी इंस्पेक्टर मनोज मेनवाल का कहना है कि समाज को नशा मुक्त करने में आमजन को भी पुलिस का सहयोग करना चाहिए। उन्होंने बताया कि नशे के धंधेबाजों को किसी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। वहीं, एसएसपी डॉ. योगेंद्र सिंह रावत ने पुलिस टीम को शाबाशी देते हुए अभियान जारी रखने के निर्देश दिए हैं।
बरामदगी का विवरण:-32.5 ग्राम स्मैक व 88750/- रू मय इलैक्ट्रानिक तराजू,500 ग्राम चरस मय इलैक्ट्रानिक तराजू
नाम अभियुक्त:-गुलजार पुत्र लियाकत निवासी ग्राम गाडोवाली थाना पथरी जनपद हरिद्वार,इबजूल पुत्र सीधाहसन निवासी ग्राम गाडोवाली थाना पथरी जनपद हरिद्वार।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम(नारकोटिक सैल हरि0)निरीक्षक श्री मनोज मैनवाल,कानि0 रियाज अली,कानि0 दीपक चौधरी।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम(थाना पथरी)
1.थानाध्यक्ष श्री रविन्द्र कुमार,उ0नि0 संजीव ममगाई,हे0कानि0 प्रो0 नन्दकिशोर,कानि0 491 सुखविन्दर,कानि0 498 दीपक
6.कानि0 1002 साजिद
श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद हरिद्वार एक कुशल नेतृत्व में चलाएं जा रहे नशा विरोधी अभियान मैं आवश्यक कार्रवाई करते हुए श्रीमान पुलिस अधीक्षक अपराध के कुशल दिशा निर्देशन व क्षेत्राधिकारी सदर महोदय के नेतृत्व में दिनांक 13/10/21 एडीटीएफ हरिद्वार की टीम के द्वारा खाना पथरी क्षेत्र अंतर्गत गांव गढ़वाली मैं सूचना संग्रहण कर थाना पथरी पुलिस के साथ संयुक्त कार्रवाई करते हुए गुलजार पुत्र लियाकत तथा इबजुल पुत्र सिद्धासन निवासी गण ग्राम गाड़ोवाली थाना पथरी को लगभग 32 ग्राम स्मैक ,300 ग्राम चरस व ₹88750 नगदी
तथा इबजूल से लगभग 200 ग्राम अवैध चरस बरामद हुई
दोनों के विरुद्ध नियमानुसार थाना पथरी में कानूनी कार्रवाई अमल में लाई गई
More Stories
कारगिल विजय दिवस को शौर्य विजय दिवस को धूमधाम से मनाए जाने के लिए….जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के निर्देशन में अपर जिलाधिकारी प्रशासन पीएस चौहान के अध्यक्षता में जिला सभागार में बैठक की गई आयोजित….
सिडकुल क्षेत्र में सनकी प्रेमी ने सरेराह प्रेमिका की धारदार हथियार से गला रेतकर की नृशंस हत्या…. तीसरे की एंट्री होने पर पूर्व प्रेमी ने दिया घटना को अंजाम….मामले की जांच में जुटी पुलिस….
खनन विभाग की छापेमारी से अवैध खनन कारोबारियों में मचा हड़कंप…. डीएम के निर्देश पर हुई कार्यवाई में अवैध खनन कर रहे पोकलैंड, जेसीबी समेत कई वाहन किए सीज…. राज्य को राजस्व नुकसान पहुंचाने वालों को डीएम ने दी सख्त चेतावनी….