रानीपुर कोतवाली पुलिस के हाथ लगी कामयाबी,दो आरोपियों को गिरफ्तार कर……चोरी किया गया ऑटो किया बरामद….

हरिद्वार की रानीपुर कोतवाली क्षेत्र के टिबड़ी से चोरी हुए ऑटो रिक्शा को बरामद करते हुए रानीपुर पुलिस ने दो आरोपी दबोचे हैं। आरोपियों ने ऑटो रिक्शा को पेंट कर उसकी नंबर प्लेट गंगनहर में फेंक दी थी।

कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा ने बताया कि पिछले दिनों ऋषिपाल निवासी टिबड़ी ने अपने ऑटो रिक्शा के चोरी होने की शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस टीम ने रविवार को ऑटो रिक्शा गंगनहर पटरी से बरामद करते हुए आरोपियों सागर गुप्ता पुत्र सुशील गुप्ता निवासी केहडा लक्सर और सहदेव पुत्र बलराम सिंह निवासी खंडजा कुतुबपुर लक्सर को पकड़ लिया। आरोपियों ने ऑटो रिक्शा पर पेंट कर दिया था और चेसिंस नंबर भी मिटा दिया था। बताया कि आरोपी खुद पेशे से ऑटो रिक्शा चालक है, जिन्होंने ऑटो रिक्शा पर पहुंचकर ही वारदात को अंजाम दिया था। बताया कि आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है।

गिरफ्तार अभियुक्त , सागर गुप्ता उर्फ घोल्ला पुत्र सुशील गुप्ता निवासी ग्राम केहडा थाना लक्सर हरिद्वार उम्र 26 वर्ष
सहदेव उर्फ सिद्धू पुत्र बलराम सिंह निवासी ग्राम खडन्जा कुतुबपुर थाना लक्सर हरिद्वार उम्र 21 वर्ष


बरामदगी का विवरण घटना में चोरी गया थ्री व्हीलर रजि0 न0-UK-08TA-4662
घटना को अन्जाम दिये जाने में प्रयोग किया गया थ्री व्हीलर न0-UK-08TA-4270

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में,                         प्रभारी निरीक्षक कुन्दन सिंह राणा कोतवाली रानीपुर हरिद्वार।
उपनिरीक्षक विकास रावत कोतवाली रानीपुर हरिद्वार।
कॉन्स्टेबल ताजवर सिंह कोतवाली रानीपुर हरिद्वार।
कॉन्स्टेबल दीप गौड कोतवाली रानीपुर हरिद्वार।
शामिल रहें।

You may have missed