राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं भारत रत्न भारत के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती पर हरिद्वार पुलिस ने उन्हें दी श्रद्धांजलि….

हरिद्वार। विश्व को सत्य और अहिंसा का संदेश देने वाले राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं भारत रत्न भारत के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती पर हरिद्वार पुलिस ने उन्हें श्रद्धांजलि दी।

एसएसपी हरिद्वार डॉ. योगेन्द्र सिंह रावत ने पुलिस लाइन रोशनाबाद एवं एसपी क्राइम प्रदीप कुमार राय ने पुलिस कार्यालय में श्रद्धापूर्वक दोनों महापुरुषों के चित्र पर माल्यार्पण किया।

एसएसपी डॉ. रावत ने शपथग्रहण कराई। उन्होंने गांधीजी के उच्च विचारों को करीब से जानने हेतु पुस्तक मेरे सपनों का भारत को पढ़ने की बात कही। लाल बहादुर शास्त्री को याद करते हुए अपने जीवन में उनके सद्गुणों को आत्मसात करने के लिए प्रेरित किया।

जनपद के समस्त थाना एवं कार्यालयों में भी उक्त महात्मा गांधी और शास्त्री के तस्वीरों पर माल्यार्पण किया गया। इसके अतिरिक्त मतदाताओं द्वारा ली जाने वाली शपथ को भी उपस्थित सभी पुलिस अधिकारी कर्मचारी गणों ने पढ़ा। एसएसपी शपथग्रहण के पश्चात अपने उदबोधन में गांधीजी के उच्च विचारों को करीब से जानने हेतु पुस्तक “मेरे सपनों का भारत” को पढ़ने एवं लाल बहादुर शास्त्री जी को याद करते हुए अपने जीवन में इन दोनों महापुरूषों के सद्गुणों को आत्मसात करने हेतु प्रेरित किया। साथ ही जनपद के समस्त थाना एवं कार्यालयों में भी उक्त दोनों महापुरुषों के तस्वीरों पर माल्यार्पण किया गया।इसके अतिरिक्त मतदाताओं द्वारा ली जाने वाली शपथ को भी उपस्थित सभी पुलिस अधिकारी कर्मचारी गणों द्वारा पढ़ी गई।

You may have missed