हरिद्वार 28 सितम्बर को सिडकुल मैनुफक्चरर्स एसोसिएशन उत्तराखंड द्वारा सिडकुल में कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के तत्वावधान में एचआर कॉन्क्लेव का आयोजन एकम्स ड्रग्स के सभागार में किया गया जिसमे इंडस्ट्रीज की सभी प्रोविडेंट फंड्स से सम्बंधित जिज्ञासाओं का समाधान किया गया।
इस एच आर कॉन्क्लेव में मुख्य अतिथि श्री विश्वजीत सागर क्षेत्रीय भविष्य निधि आयुक्त-प्रथम देहरादून व् उनकी टीम से रवि किशोर क्षेत्रीय भविष्य निधि आयुक्त- २,सुधीर बत्रा असिस्टेंट प्रोविडेंट कमिश्नर, महेश कुमार, अविनेश कुमार टी आर शाह , शशांक सिंह एनफोर्समेंट अफसर व् गौरव नेगी ने भविष्य निधि विभाग से सभा में सम्मिलित हुए।
एच आर कॉन्क्लेव में अल्ताफ हुसैन -अध्यक्ष मानव संसाधन समिति द्वारा कर्मचारी भविष्य निधि में आ रही समस्याओ पर चर्चा की गई व् विश्वजीत सागर क्षेत्रीय भविष्य निधि आयुक्त- १ व् उनकी टीम द्वारा हर एक बिंदु का स्पष्टीकरण व् समाधान दिया गया। आयुक्त महोदय ने जल्दी ही एपफओ द्वारा एक व्हाट्सप्प नंबर साझा किया जायेगा जिस पर सभी उद्योग और कर्मचारी अपनी समस्याएं भेज सके और सही समय पर समाधान हो सके।
SMAU अध्यक्ष हरेंद्र गर्ग व् रूपक गुप्ता संगठन सचिव द्वारा एसोसियेशन के सालभर के कार्यो का लेखा जोखा देते हुए कुछ उद्योगों को विभिन श्रेणियों में पुरस्कृत किया गया:
श्रेणी 1 COVID-19 के दौरान उत्कृष्ट सेवा के लिए पुरूस्कार प्रदान किये गये
अरुण प्लास्टो मोल्डर्स (इंडिया) प्रा। लिमिटेड, विप्रो एंटरप्राइजेज लिमिटेड, आरोग्य फॉर्मूलेशन प्रा। लिमिटेड, एकुमस ग्रुप, श्री सीमेंट लि., कॉस्मो इलेक्ट्रो इंडस्ट्रीज प्रा लिमिटेड
श्रेणी 2 सर्वोत्तम मानव संसाधन अभ्यास- जुबिलियंट जेनरिक लिमिटेड, पैनासोनिक्स लाइफ सॉल्यूशंस इंडिया , हीरो मोटो कॉर्प, फारेस्ट एसेंशियल , बिक सेलो इंडिया ,साइनोचेम फार्मास्युटिकल्स,
श्रेणी 3 ईपीएफओ के साथ सर्वश्रेष्ठ अनुपालन (भारत सरकार)-पेंटा ग्रुप, अंबुजा सीमेंट, ऑटोमैट इरीगेशन,इपरो ग्लोबल, आईटीसी लिमिटेड
कार्यक्रम का सञ्चालन श्री अजय जैन जी द्वारा किया गया श्रीमती ममता सेंगर व् श्री अलोक मर्तोलिया जी द्वारा सभी अधिकारियो व् उद्योग प्रतिनिधियों का धनयवाद किया व् समाई द्वारा भविष्य में भी इस प्रकार के आयोजन किया जायेगे व् सभी को सहयोग के लिए कहा l
कार्यक्रम में डॉ० मोहिंदर आहूजा,राकेश त्यागी , पंकज व् हीरो मोटर कॉर्प से रवि यादव , हेलोनिक्स से गजेंद्र सिंह, पेनासोनिक से विजय कुमार ,एक्साइड इंडस्ट्रीज से धर्मेंद्र चौहान वे 130 लगभग उद्योग प्रतिनिधियों ने भाग लिया l
More Stories
कारगिल विजय दिवस को शौर्य विजय दिवस को धूमधाम से मनाए जाने के लिए….जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के निर्देशन में अपर जिलाधिकारी प्रशासन पीएस चौहान के अध्यक्षता में जिला सभागार में बैठक की गई आयोजित….
सिडकुल क्षेत्र में सनकी प्रेमी ने सरेराह प्रेमिका की धारदार हथियार से गला रेतकर की नृशंस हत्या…. तीसरे की एंट्री होने पर पूर्व प्रेमी ने दिया घटना को अंजाम….मामले की जांच में जुटी पुलिस….
खनन विभाग की छापेमारी से अवैध खनन कारोबारियों में मचा हड़कंप…. डीएम के निर्देश पर हुई कार्यवाई में अवैध खनन कर रहे पोकलैंड, जेसीबी समेत कई वाहन किए सीज…. राज्य को राजस्व नुकसान पहुंचाने वालों को डीएम ने दी सख्त चेतावनी….