प्रदेश में आज कोरोना वायरस के कितने मामले आए सामने… संक्रमण से कितनी हुई मौत… कितने हुए ठीक…. देखें आंकड़े….

प्रदेश में कोरोना वायरस के मामले तेजी के बाद अब घटने शुरू हो गए है उत्तराखंड में डेढ़ साल के बाद एक दिन में सबसे कम कोरोना संक्रमित मिले हैं। रविवार को चार जिलों में सिर्फ छह लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। प्रदेश में चारधाम यात्रा शुरू होने के साथ संक्रमितों की संख्या घटने से बड़ी राहत है। इसी के साथ कुल संक्रमितों की संख्या 343382 हो गई है। 

केरल, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश समेत अन्य राज्यों में जहां कोरोना संक्रमित मरीज तेजी से बढ़ रहे हैं। वहीं, उत्तराखंड में संक्रमित मरीजों में कमी आई है। कोविड काल के डेढ़ साल के बाद एक दिन में सबसे कम संक्रमित मरीज मिले हैं। इससे पहले 18 मई 2020 को प्रदेश में चार मरीज मिले थे। 

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक रविवार शाम को प्रदेश में 14861 सैंपलों की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है। देहरादून में तीन, हरिद्वार, नैनीताल व रुद्रप्रयाग जिले में एक-एक संक्रमित मिला है। नौ जिलों में कोई नया मरीज नहीं मिला है। जबकि 15 मरीज स्वस्थ हुए हैं। इन्हें मिलाकर 329634 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। प्रदेश में अब तक 7390 कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है। प्रदेश में 273 सक्रिय मरीजों का इलाज चल रहा है। प्रदेश की रिकवरी दर 96 प्रतिशत दर्ज की गई है। 

कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए पूरी निगरानी रखी जा रही है। प्रदेश में संक्रमितों मरीजों की संख्या कम हुई है लेकिन अभी संक्रमण का खतरा कम नहीं हुआ है। लोगों को कोविड प्रोटोकाल का पालन कर संक्रमण से बचाव करना है।

प्रदेश में आज कोरोना वायरस के कितने मामले आए सामने संक्रमण से कितनी हुई मौत कितने हुए ठीक देखें आंकड़े

You may have missed