रुड़की कोतवाली पुलिस के हाथ लगी कामयाबी…. दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर चोरी का माल किया बरामद….


हरिद्वार:-विगत 9 सितम्बर को प्रवेज पुत्र मोहम्मद इमरान निवासी 525 माही ग्रान रुड़की हरिद्वार द्वारा कोतवाली रुड़की पर तहरीर दी की अज्ञात चोरों द्वारा उनकी दुकान सिविल लाइन से सेटरिंग की लोहे की प्लेटें चोरी कर ली गई है।

इस संबंध में कोतवाली रुड़की पर मुकदमा अपराध संख्या 594 /21 धारा 379 आईपीसी पंजीकृत किया गया तथा विवेचना उपनिरीक्षक राजीव उनियाल के सुपुर्द की गई. घटना के अनावरण हेतु प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रुड़की द्वारा उप निरीक्षक राजीव उनियाल के नेतृत्व में एक पुलिस टीम का गठन किया गया गठित पुलिस टीम द्वारा घटना के अनावरण हेतु सार्थक प्रयास करते हुए मुखबीर मामूर किए गए तथा घटनास्थल के आसपास सीसीटीवी फुटेज चेक किए गए साथ ही पूर्व में जेल गए अपराधियों से पूछताछ की गई, दिनांक 16/9/ 2021 को मुखबिर की सूचना पर नहर पटरी से ए टू जेड की तरफ जाने वाले रास्ते पर दो अभियुक्त 1. परवेज पुत्र ईशम सिंह निवासी अमोली थाना देवन उत्तर प्रदेश।
2. विनोद पुत्र घसीटू निवासी ग्राम कुरड़ी थाना मंगलौर हरिद्वार।
को चोरी की 18 शटरिंग प्लेटो की शत-प्रतिशत बरामदगी कर गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त गणों को आज माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में,
उपनिरीक्षक राजीव उनियाल कोतवाली रुड़की।
कॉन्स्टेबल बिशन सिंह,दिनेश चंद्र,रघुवीर सिंह शामिल रहे।

You may have missed