केंद्रीय श्रम मंत्री भूपेंद्र यादव और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सिडकुल में बनने वाले 300 बेड के ईएसआइसी हॉस्पिटल के लिए चिन्हित भूमि का किया निरीक्षण….

केंद्रीय श्रम मंत्री भूपेंद्र यादव और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हरिद्वार में बनने वाले 300 बेड के ईएसआइसी हॉस्पिटल के लिए चिन्हित भूमि का निरीक्षण किया। इस दौरान उनके साथ केंद्रीय राज्य मंत्री रामेश्वर तेली, उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री धन सिंह और स्वामी यतीश्वरानंद, उत्तराखंड बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक समेत कई विधायक भी मौजूद रहे। हरिद्वार के सिडकुल क्षेत्र में 5 एकड़ भूमि में केंद्र सरकार के लगभग 300 करोड़ के बजट से इस हॉस्पिटल का निर्माण होगा।

केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने बताया कि हरिद्वार में बनने वाले ईएसआईसी हॉस्पिटल निर्माण की टेण्डर प्रक्रिया शुरू कर दी गई है और बहुत जल्द ही इसका निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के प्रयास से केंद्र सरकार ने उत्तराखंड के खटीमा और रुद्रपुर में भी हॉस्पिटल निर्माण की स्वीकृति दे दी है। सीएम धामी ने इसके लिए केंद्र सरकार का आभार व्यक्त किया है।

गौरतलब है कि साल 2014 में भी तत्कालीन सीएम हरीश रावत द्वारा इसी जगह पर ईएसआईसी हॉस्पिटल निर्माण का शिलान्यास किया गया था लेकिन आज तक यहां पर हॉस्पिटल निर्माण नहीं हो पाया। अब एक बार फिर से सीएम पुष्कर सिंह धामी द्वारा हॉस्पिटल निर्माण की प्रक्रिया शुरू होने से हरिद्वार सिडकुल में कार्यरत लाखों मजदूरों की उम्मीद जगी है।

इस अवसर पर उत्तराखण्ड सरकार के कैबिनेट मंत्री डाॅ0 धन सिंह रावत,यतीश्वरानंद, सांसद राज्यसभा नरेश बंसल,विधायक सुरेश राठौर,आदेश चौहान, मेयर नगर निगम हरिद्वार श्रीमती अनीता शर्मा, महानिदेशक ई0एस0आई0सी0 श्रीमती अनुराधा प्रसाद, सचिव श्रम हरबंस सिंह चुग, जिलाधिकारी विनय शंकर पाण्डेय, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, डाॅ0 योगेन्द्र सिंह रावत सहित अधिकारीगण एवं जन-प्रतिनिधि उपस्थित थे। 

You may have missed