राज्य सरकार के निर्देशानुसार डीपीएस रानीपुर में कक्षा 6 से 8 तक के विद्यार्थियों के लिए भी विद्यालय में शिक्षण किया प्रारम्भ……

आज 16अगस्त को राज्य सरकार के निर्देशानुसार डीपीएस रानीपुर में कक्षा 6 से 8 तक के विद्यार्थियों के लिए भी विद्यालय में शिक्षण प्रारम्भ कर दिया गया। दिनांक 2 अगस्त से 9 से 12 के विद्यार्थियों के लिए विद्यालय पहले ही प्रारम्भ किया जा चुका है।डीपीएस रानीपुर में सुरक्षा नियमावली के अनुसार विद्यालय को खोलने हेतु व्यापक प्रबंध किए गए थे जिसका नियमित रूप से पालन किया जा रहा है। जिसके अन्तर्गत सम्पूर्ण विद्यालय के सभी भवनों को का सेन्टिाईजर पम्प्स द्वारा सैनिटाईज किया गया है साथ ही सभी कक्षाओं के फनीर्चर को भी नियमित रुप से सेनिटाईज किया जा रहा है।

विद्यार्थियों को विद्यालय के अलग अलग द्वारों से प्रवेश दिया जा रहा है जिससे विद्यार्थी सुगमता के साथ प्रवेश करें साथ ही प्रवेश द्वारों पर 6 फिट की दूरी बनाए रखने के लिए विद्यार्थियों ने गोले के चिह्नों का प्रयोग कर विद्यालय में प्रवेश किया। कोविड नियमों को लेकर अभिभावक एवं बच्चे सतर्क नजर आए तथा उन्होंने विद्यालय द्वारा निधारित प्रत्येक एसओपी का पालन किया।प्रवेश से लेकर कक्षा तक कई स्थानों पर सेनिटाईज स्टेंड स्थापित किए गए है एवं थर्मल सेंसर के माध्यम से शारीरिक तापमान का भी रिकार्ड करने की उचित व्यवस्था की गयी है।

प्रत्येक प्रवेश द्वारा पर गार्ड एवं शिक्षकों को नियुक्त किया गया है जो विद्यार्थिंयों के फेस मास्क, फेस शील्ड, अभिभावक द्वारा हस्ताक्षरित सहमति पत्र आदि को सुनिश्चित करने के पश्चात ही प्रवेश दिया गया।आज कक्षा 6 से 8 तक बच्चें जिन्होंने एक लम्बें अंतराल के बाद विद्यालय में प्रवेश किया खासे उत्साहित नजर आए तथा शिक्षकों में आनंद का वातावरण देखने को मिला। प्रधानाचार्य ने स्वयं प्रत्येक कक्षा में जाकर बच्चों का उत्साहवर्धन किया व व्यवस्थाओं का बारिकी से निरीक्षण किया।

प्रधानाचार्य ने डा0 अनुपम जग्गा ने बताया कि दिल्ली पब्लिक स्कूल रानीपुर अपने विद्यार्थियों की सुरक्षा को लेकर अत्यत सजग व सतर्क है और इस सम्बंध में विद्यालय में चाकचौबंध व्यस्थाए की गयी हैं कक्षाओं में बच्चों के लिए उचित दूरी पर बैठने की व्यस्था की गयी है तथा आज प्रातः 7ः30 बजे से 10ः50 बजे तक कक्षा 6 एवं 12 की कक्षाओं को सफलता पूवर्क सम्पन्न कराया गया। ऑफ लाईन के साथ साथ ऑन लाईन कक्षाएं भी पूर्व की भांति सभी विद्यार्थियों के लिए संचालित की जा रही है। डा0 जग्गा ने विद्यालयों के खुलने पर सभी अभिभावको एवं विद्यार्थियों को अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।

You may have missed