कांवड मेला में अनाधिकृत रुप से प्रवेश करने के प्रयास में 21 व्यक्तियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर परिवहन वाहन को किया सीज….

कांवड मेला में अनाधिकृत रुप से प्रवेश करने के प्रयास में 21 व्यक्ति गिरफ्तार व परिवहन कर रहे वाहन अशोक लि लेंड को सीज किया।
आज 30 जुलाई को थाना भगवानपुर क्षेत्र के अन्तर्गत भगवानपुर पुलिस द्वारा जिला अधिकारी हरिद्वार महोदय के आदेशानुसार कोविड-19 की रोकथाम हेतु वर्तमान में कावंड मेला प्रतिबन्ध कोविड-19 कर्फ्यू के मध्य नजर देख रेख , चैकिंग की गयी तो कावंड मेला स्थगित सम्बन्धी / कोविड-19 कर्फ्यू के उल्लंघन होने पर थाना भगवानपुर पुलिस द्वारा मण्डावर चैक पोस्ट पर वाहन सं0 PB30G-9962 अशोका लीएलैन्ड ट्रक को रोकने के लिए इशारा किया गया तो नही रुका चैक पोस्ट मण्डावर से ड्यूटीरत कर्मगणो को हमराह लेकर ट्रक का पीछा किया गया व ट्रक को चौल्ली अड्डे के पास रोक लिया गया।

वाहन में बैठे कुल 21 व्यक्तियो के विरुद्ध मुकदमा अन्तर्गत धारा 188 भादवि व 51(ख) आपदा प्रबन्धन अधी0 पंजीकृत कर उक्त वाहन को धारा एम0वी0 एक्ट में सीज किया गया।

You may have missed