हरिद्वार – हरिद्वार में हुए 2021 महाकुंभ मेले के दौरान हुए कोविड टेस्ट घोटाले की जांच कर रही एसआईटी ने पहली गिरफ्तारी की है। गिरफ्तार आरोपी का नाम आशीष है जो हरियाणा का रहने वाला है। वही इस मामले में अभी कई और लोगो के गिरफ्तार होने की आशंका जताई जा रही है।
कुम्भ मेले के दौरान कोरोना जांच करने का काम मेला प्रशासन ने मैक्स कॉरपोरेट सर्विस को दिया गया था। उस कंपनी ने आगे अन्य दो कंपनी नलवा लैब और दिल्ली के डॉ लाल चंदानी लैब को दे दिया था। दोनों ही कंपनियों ने एक लाख से ज्यादा कोरोना की जांच की थी। उसके बाद शिकायत होने पर शासन ने जिलाधिकारी हरिद्वार को जांच करने के आदेश दिए थे, सीएमओ हरिद्वार ने शहर कोतवाली में तीनों कंपनियों के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कराया था, मुकदमा दर्ज होने के बाद एसएसपी हरिद्वार ने पूरे मामले की जांच के लिए एक एसआईटी गठित की थी। एसआईटी ने जांच के बाद आज पहली गिरफ्तारी की है।
गौरतलब है कि कुंभ मेले के दौरान हरिद्वार आने वाले श्रद्धालुओं की कोरोना जांच के लिए प्राइवेट कंपनी मैक्स कॉरपोरेट सर्विसेज को ठेका दिया था। मैक्स कॉर्पोरेट कंपनी ने खुद जांच ना करके हरियाणा की नालवा लैब और दिल्ली की लालचंदानी लैब को हायर कर लिया। इन दोनों लैब्स ने लगभग एक लाख से अधिक कोरोना की फर्जी जांच दिखा दी और लाखों लोगों की जाँच के फर्जी डेटा बनाकर बिल बना डाले। इस मामले में हरिद्वार सीएमओ की तरफ से हरिद्वार कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया है। दो जाँच इस घोटाले की जा रही है। एक जाँच हरिद्वार सीडीओ की अध्यक्षता में तो एक एसआईटी की टीम द्वारा। हालांकि दोनों जांचे अभी पूरी नही हुई है लेकिन एसआईटी ने इसमे पहली गिरफ्तारी कर ली है। आगे अभी और भी कई गिरफ्तारी इसमे हो सकती है।मुकदमा दर्ज होने के बाद एसएसपी हरिद्वार ने पूरे मामले की जांच के लिए एक एसआईटी गठित की थी। एसआईटी ने जांच के बाद आज पहली गिरफ्तारी की है।
More Stories
थानाध्यक्ष जीआरपी देहरादून अशोक कुमार बने इंस्पैक्टर….. SP GRP तृप्ति भट्ट ने पहनाए स्टार….2008 बैच के पुलिस ऑफिसर को तीसरा स्टार लगाए जाने पर पूरे जीआरपी स्टाफ ने दी बधाई देकर दी शुभकामनाएं….
हरिद्वार जमीन घोटाले में धामी सरकार ने की बड़ी कार्रवाई…. दो आईएस और एक पीसीएस अफसर समेत कुल 12 लोगों को किया सस्पेंड….डीएम, एसडीएम और पूर्व नगर आयुक्त पर भी गिरी गाज…15 करोड़ की जमीन 54 करोड़ में खरीदना का है मामला…..
“एंजिल्स एकेडमी, बहादराबाद ने रचा सफलता का कीर्तिमान – 10 वीं व 12 वीं बोर्ड परीक्षाओं में छात्रों ने किया उत्कृष्ठ प्रदर्शन”